Tragic Road Accident in Nanpur Three Dead Two Injured in Bike Collision दो बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो गंभीर, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTragic Road Accident in Nanpur Three Dead Two Injured in Bike Collision

दो बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो गंभीर

नानपुर में सोमवार रात को एनएच 527 सी पर दो बाइकों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चंदेश्वर महतो (55), दिनेश पंडित (27) और सोनू कुमार (26) शामिल हैं। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 26 Feb 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
दो बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो गंभीर

नानपुर। नानपुर थाना क्षेत्र के ठिकहा में सोमवार देर रात एनएच 527 सी पर दो बाइकों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मृतकों में बोखड़ा के नयाटोल निवासी चंदेश्वर महतो (55) व दिनेश उर्फ दीपक पंडित (27) तथा मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के बगवासा निवासी सोनू कुमार (26) शामिल हैं। घायल शिवम कुमार (12) और कलित कुमार (21) मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के जजुआर गांव के वार्ड दो के रहनेवाले हैं। दोनों को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पुपरी में भर्ती कराया, जहां तीन लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। मंगलवार सुबह में पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।

मुजफ्फरपुर के तीनों युवक जा रहे थे बारात

परिजन ने बताया कि चंदेश्वर महतो और दीपक पंडित एक ही बाइक पर बिरौली पुपरी से रिश्तेदार के यहां से छठी का भोज खाकर नयाटोल घर लौट रहे थे। वहीं, मृतक सोनू कुमार, शिवम और कलित के साथ एक ही बाइक से बारात जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सभी पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।