दो गांवों में हुई मारपीट में एक महिला व एक पुरूष घायल
इटाढ़ी के गोपीनाथपुर गांव में एक महिला को लाठी डंडे से पीटकर घायल किया गया। महिला के हो-हल्ला करने पर आरोपी भाग गया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। दूसरी घटना में, बसांव खुर्द में...

एफआईआर हो-हल्ला करने पर ग्रामीणों को जुटते देख भाग निकला श्राद्धकर्म में आए साले को मारपीट कर जख्मी कर दिया इटाढ़ी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के उनवांस पंचायत के गोपीनाथपुर गांव में एक महिला और बसांव खुर्द में हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति जख्मी हो गया। गोपीनाथपुर गांव में घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। पुलिस के अनुसार गोपीनाथपुर में विक्रम सिंह की पत्नी कुसुम देवी अपने घर के बाहर फेरीवाले से सामान खरीद रही थी। तभी गांव के हरेंद्र सिंह का पुत्र दीपक कुमार लाठी डंडा लेकर आया और पीटने लगा। जिसमें कुसुम देवी का सिर फट गया। पीड़िता के हो-हल्ला करने पर ग्रामीणों को जुटते देख भाग निकला। पीड़िता ने थाने में दीपक कुमार पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दूसरी ओर, बसांव खुर्द में अपने बहनोई के श्राद्धकर्म में आए उसके साले को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। पीड़ित डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदरिया गांव निवासी शिवशंकर राम का पुत्र विजय कुमार राम है। जो बहन के श्राद्धकर्म में आया था। कार्यक्रम के बाद रात को घर में सोया था तभी बहनोई के भाई सुग्रीव राम, मनजी राम और उनकी पांच बहनें घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने लगे। जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया। पीड़ित ने आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।