Tributes Paid to Former MP Nawal Kishore on His Death Anniversary in Sitamarhi पूर्व सांसद की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTributes Paid to Former MP Nawal Kishore on His Death Anniversary in Sitamarhi

पूर्व सांसद की प्रतिमा लगाने की उठी मांग

सीतामढ़ी में पूर्व सांसद स्व नवल किशोर की तीसरी पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। भाजपा के पूर्व विधायक राम नरेश यादव ने उनके विकास कार्यों को याद किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 17 April 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व सांसद की प्रतिमा लगाने की उठी मांग

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र से तीन बार सांसद व एक बार विधायक रहे पूर्व सांसद स्व नवल किशोर की तीसरी पुण्य तिथि बुधवार को पुराना बस स्टैंड के समीप जननायक कर्पूरी ठाकुर विचार केंद्र में मनाई गई।जिसकी अध्यक्षता विचार केंद्र के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह चुम्मन ने किया।जिसमे भाजपा,जेडीयू,सीपीआई एवं अन्य राजनैतिक दल के लोगों ने पूर्व सांसद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।पुण्य तिथि पर भाजपा के पूर्व विधायक राम नरेश यादव ने कहा कि जिले में पूर्व सांसद के विकास के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।उनके नाम पर एक ट्रस्ट बनाए जाने एवं उनकी प्रतिमा लगाने की राय दी।साथ ही उक्त कार्यों में मदद करने की बात कही।अन्य वक्ताओं ने स्व राय के साथ अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे शालीनता,समानता एवं संघर्ष के प्रतीक थे।सामान्य परिवार में जन्म लेकर सबसे ऊंचे सदन तक पहुंचे।सर्व सम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि पूर्व सांसद की प्रतिमा जिला मुख्यालय में लगाई जाय। श्रद्धांजलि सभा में जिला जेडीयू अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा,जद (यू) नेता राणा रणधीर सिंह चौहान, जे.पी. सेनानी डॉ.ब्रजेश कुमार शर्मा, सीपीएम नेता विश्वनाथ बुंदेला, समाजवादी नेता डॉ.शशि रंजन, स्वर्गीय नवल किशोर राय जी के पुत्र अरविंद किशोर राय एवं प्रवीन किशोर राय, सुदिष्ट कुमार, राघवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना यादव,ई संजय सिंह, रामबली सिंह कुशवाहा, श्रीनिवास मिश्रा,भरत प्रसाद, जदयू नेता शिवेश कुमार, सुरेश प्रसाद यादव, भाजपा नेता सुरेश पटेल, युगल किशोर कुशवाहा,नवल किशोर, श्याम बिहारी राय, अशोक यादव, श्याम यादव,तेज नारायण यादव, खुशी लाल कुशवाहा, अजय कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।