ट्रेन से गिरने के बाद कटकर हुई मौत
बैरगनिया रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन से गिरकर कट गया। यह हादसा सद्भावना एक्सप्रेस के सफर के दौरान हुआ। ग्रामीणों ने शव को सुबह देखा और जीआरपी को सूचित किया। मृतक की उम्र लगभग 27 वर्ष...

बैरगनिया। पूर्व मध्य रेलवे के बैरगनिया रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात व्यक्ति की कटकर मौत हो गयी है। जीआरपी के पीटीएस मो. नेसार ने बताया कि रक्सौल जंक्शन स्टेशन से बैरगनिया के रास्ते आनन्द बिहार तक जाने वाली 14007 सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने के दौरान बैरगनिया रेलवे स्टेशन से पूरब प्रियारानी राय डिग्री कॉलेज के पास ट्रेन से गिरकर व उसकी चपेट में आकर उक्त अज्ञात व्यक्ति कट गया। इससे उसकी मौत हुई है। इस आशय की जानकारी शनिवार की अहले सुबह शौच को निकले ग्रामीणों द्वारा देखने के बाद मिली। इसके बाद मृतक को पोस्टमार्टम में भेजने से पूर्व उसकी तलाशी ली गयी। लेकिन उसके पास से कोई भी कागजात बरामद नहीं हुआ है। इससे उसकी पहचान नहीं हुई है। पीटीएस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतक की उम्र करीब 27 वर्ष के आसपास होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।