Women Empowerment Live Dialogue Program in Sitamarhi Highlights Community Needs किसी ने सामुदायिक भवन तो किसी ने शौचालय की मांग की, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsWomen Empowerment Live Dialogue Program in Sitamarhi Highlights Community Needs

किसी ने सामुदायिक भवन तो किसी ने शौचालय की मांग की

सीतामढ़ी में जीविका के तहत महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाएं अपनी आवश्यकताएं जैसे सामुदायिक भवन, वृद्धा पेंशन में वृद्धि, खेल मैदान और पुस्तकालय की मांग रख रही हैं। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 24 April 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
किसी ने सामुदायिक भवन तो किसी ने  शौचालय की मांग की

सीतामढ़ी। जिले में जीविका के तत्वावधान में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में महिलायें खुलकर अपनी आकांक्षाओं को सबके सामने रख रही हैं। कोई सामुदायिक भवन तो कोई सामुदायिक शौचालय की आवश्यकता की मांग कर रही है। वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन की राशि में वृद्धि, खेल मैदान, पुस्तकालय की आवश्यकता, बिजली दर में कटौती, चापाकल की मांग, गली नाली का निर्माण की मांग को महिलाए संवाद में रहख रही है। बुधवार को डुमरा प्रखंड के विशनपुर में कल्याणी जीविका महिला ग्राम संगठन के तत्वावधान में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित हुई। इसमें महिलाओं ने खुलकर जनआकांक्षाओं की मांग को रखते हुए सरकार के चल रही विकास योजनाओं की चर्चा की। जीविका के जिला कम्यूनिकेशन मैनेजर अभिषेक कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 231 ग्राम संगठनों में संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई है। जिसमें 45 हजार से अधिक महिलाओं ने भाग लेकर विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया है। कार्यकम के दौरान प्राप्त होने वाले आकांक्षाओं एवं मंतव्यों को डिजिटल रूप से मोबाइल एप्प के माध्यम से संधारित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं अपनी आकांक्षाओं, भावी योजनाओं और नई नीतियों पर विचार-विमर्श कर रही हैं, ताकि सरकार द्वारा विकास के लिए नई नीतियों का निर्माण किया जा सके। इस दौरान महिला संवाद वाहन के माध्यम से ऑडियो-विज़ुअल प्रस्तुति द्वारा महिलाओं को जागरूक कर राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।