Armed Robbery on Main Road in Maharajganj PACS President Targeted बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पैक्स अध्यक्ष को लूटा, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsArmed Robbery on Main Road in Maharajganj PACS President Targeted

बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पैक्स अध्यक्ष को लूटा

महाराजगंज में बुधवार को सुबह नौ बजे मांझी बरौली मुख्य सड़क पर आकाशी मोड़ के समीप पांच हथियारबंद अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष अमरेश कुमार गौतम से लूट की। बाइक पर सब्जी खरीदने जा रहे अमरेश को रोककर उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 24 April 2025 02:05 PM
share Share
Follow Us on
 बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पैक्स अध्यक्ष को लूटा

महाराजगंज, एक प्रतिनिधि। महाराजगंज-मांझी बरौली मुख्य सड़क पर आकाशी मोड़ के समीप सुबह नौ बजे बुधवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष सह टेघडा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष से बेखौफ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित पैक्स अध्यक्ष अमरेश कुमार गौतम ने इस मामले में स्थानीय थाने में इसकी शिकायत की है। पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में आए हथियाबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बताया गया है कि अमरेश कुमार गौतम महाराजगंज थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के रहने वाले हैं। बुधवार को बाइक पर सवार होकर सब्जी की खरीदारी करने के लिए सुबह आकाशी मोड़ के लिए निकले थे। सब्जी की खरीदारी करने के बाद घर वापस लौटते समय अपराधी पीछे से आ गए और रोक लिए। इस दौरान अपराधियों ने अपने पास रखे हथियार भी निकाल लिया और बाइक की चाभी, गले की चेन, हाथ में पहने अंगूठी व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। हालांकि, पकड़े जाने के भय से अपराधियों ने घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मोबाइल फोन को फेंक दिया। बाद में, यह खबर किसी ने स्थानीय पुलिस को दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।