Bihar Congress Holds Janakrosh Chaupal to Address State Issues and Achievements गांव-गांव घूमकर जनता के मुद्दों को अपनी आवाज देना चाहती कांग्रेस, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsBihar Congress Holds Janakrosh Chaupal to Address State Issues and Achievements

गांव-गांव घूमकर जनता के मुद्दों को अपनी आवाज देना चाहती कांग्रेस

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।त के मुख्य बाजार हसनपुरा अरंडा गोला बाजार में बराबर जाम की समस्या लगी रहती है। खासकर सब्जी मंडी रोड से लेकर हसनपुरा मुख्य बाजार तक। इस सड़क पर सुबह से लेकर शाम तक जब चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 24 April 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
गांव-गांव घूमकर जनता के मुद्दों को अपनी आवाज देना चाहती कांग्रेस

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सूबे भर में बिहार प्रदेश कांग्रेस जनाक्रोश चौपाल कार्यक्रम चला रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों व राज्य सरकार की नाकामियों से लोगों को अवगत कराना है। इसी क्रम में गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के बलडीहा पंचायत के मुसहरी बाजार व बलडीहा में जनाक्रोश चौपाल कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। बिहार प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. ख्वाजा एहतेशाम अहमद के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में सीवान के पर्यवेक्षक मोहम्मद चांद शेख ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांव-गांव घूमकर जनता के मुद्दों को अपनी आवाज देना चाहती है। कांग्रेस पलायन व बेरोजगारी के मुद्दे पर एक मजबूत आवाज़ के रूप में आमजनों की मदद कर रही है। वर्तमान राज्य सरकार बिहार को पलायन व मजदूर के राज्य की पहचान के अलावा कुछ भी करने में असफल रही है। प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. ख्वाजा एहतेशाम अहमद ने कहा कि बिहार में अपराध कई गुना बढ़ चुका है। युवाओं के अंदर निराशा है। रोजाना हर क्षेत्र में चोरी डकैती हत्या जैसे घटनाएं घटित हो रही हैं, लेकिन प्रशासन केवल फाइलें बनाने में मशगुल है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों बहुत सारी घटनाएं घटित हुई हैं। किसी भी घटना का उद्वेदन नहीं होने के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। वहीं ऐसे हालात में जनता निराश हो चुकी है। आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में इस सरकार को ऐतिहासिक एंटी इनकंबेंसी का सामना करना पड़ेगा। फिर निश्चित रूप से बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार कांग्रेस पार्टी के सहयोग से बनने वाली है। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष सेराज आलम, ध्रुव लाल प्रसाद, संतोष कुमार पांडेय, रिजवान अहमद, रमेश राम मुखिया, मुबीन अहमद, मुजाहिद खान, इम्तियाज अहमद, फिरोज खान व मोहम्मद कैफ आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।