15 जून को होगी बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक 15 जून को महेन्द्र प्रसाद शाही शिक्षक सदन में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में नियमित और नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति, एमसीपीएस 2010 के अंतर्गत बकाये भुगतान,...

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक महेन्द्र प्रसाद शाही शिक्षक सदन निराला नगर में 15 जून को 11 बजे पूर्वाह्न निर्धारित की गई है। इसकी सूचना देते हुए संघ के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने बताया कि बैठक में सभी स्तर के संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है I बैठक में नियमित और नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति, सेवानिवृत्ति के पश्चात एमसीपीएस 2010 के अंतर्गत बकाये अन्तर की भुगतान, शिक्षकों की एसआरएमएस अपलोडिंग और अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। जिन शिक्षकों की कोई समस्या होगी वे बैठक में बता सकेंगे। बैठक में अंचल से जिला तक चुनाव कराने का निर्णय भी लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।