Congress Protest in Siwan Against Rising Crime Corruption and Public Issues बढ़ते अपराध व भ्रष्टचार समेत आमजन की समस्याओं को ले सड़क पर उतरे कांग्रेसी, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsCongress Protest in Siwan Against Rising Crime Corruption and Public Issues

बढ़ते अपराध व भ्रष्टचार समेत आमजन की समस्याओं को ले सड़क पर उतरे कांग्रेसी

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार पर लगाम, शिक्षा -स्वास्थ्य की बदहाली व आमजन की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पर कांग्रेसियों ने शनिवार को रोषपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 4 May 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on
बढ़ते अपराध व भ्रष्टचार समेत आमजन की समस्याओं को ले सड़क पर उतरे कांग्रेसी

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार पर लगाम, शिक्षा -स्वास्थ्य की बदहाली व आमजन की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पर कांग्रेसियों ने शनिवार को रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से मार्च निकाल प्रमुख मार्गों से होकर कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किए। वहीं कलेक्ट्रेट पहुंच सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने डीएम की अनुपस्थिति में एडीएम नवनील कुमार व डीडीसी मुकेश कुमार से मुलाकात कर 43 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पाण्डेय, प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. के. एहतेशाम अहमद, प्रदुम्न राय, ध्रुवलाल प्रसाद, मो. हक व शशि भूषण कुमार शामिल थे। कांग्रेसियों ने कहा कि अपराध, भ्रष्टाचार का ग्राफ बढ़ा है।

भू-माफिया पैसे के बल पर किसी भी जमीन की दाखिल-खारिज करा लेते हैं। प्रतिनिधिमंडल ने सीवान शहर में कचरों के लिए बनाए गए डंपिंग यार्ड हॉस्पिटल रोड में फतेहपुर बाईपास मोड़, मालवीय चौक, चिक टोली मोड़, स्टेशन मोड़ समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों से तत्काल हटाने, बरसात से पहले ड्रेनेज सिस्टम ठीक करवा जलजमाव से मुक्ति, ग्रामीण अस्पतालों तक डॉक्टर, स्वास्थयकर्मी व दवा की गारंटी, स्ट्रीट लाइट, हाई मॉस्ट लाइट लगवाने, नल जल योजना का जमीनी क्रियान्वयन, एकता इंडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार, सहारा निवेशकों के रुपये की वापसी, दरौंदा- महाराजगंज रेलवे ढाला, सिसवन ढाला व कचहरी ढाला पर रेलवे ओवर ब्रिज या सबवे बनवाने, शताब्दी, राजधानी व वंदे भारत जैसी ट्रेनों को सीवान को मुहैया कराने, प्रमुख बाजारों में सार्वजनिक शौचालय व पेयजल की उपलब्धता, घोड़पड़ास व वनसुअरों से किसानों की फसलों की रक्षा, इस्माइल शहीद रोड स्थित वाटर टैंक को शीघ्र चालू कर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, जन वितरण दुकानों में 5 किलो की जगह 4 किलो अनाज की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की। सीवान के ऑब्जरबर मो. चांद शेख, युवा कांग्रेस के परमजीत पम्मी, कांग्रेस नेता जफर अहमद, मो. आसिफ, जमशेद अली, पवन ठाकुर, इंदु देवी, जमाल अहमद, संस्कार यादव,अनंत तिवारी, मंसूर अली, लाल बाबू खरवार, शाश्वत शेखर, अशोक सिंह, इरफ़ान अहमद, मिस्बाहुल हक, कमल किशोर ठाकुर, खालिद जमशेद, यामानी,मेराज अहमद, अलाउद्दीन अहमद, धर्मनाथ राय, रमेश उपाध्याय, सत्येंद्र सिंह, विनय नारायण, राजकिशोर गुप्ता, ब्रज किशोर सिंह, प्रमोद चौधरी, जब्बार हुसैन, वैद्यनाथ महतो, आशुतोष कुमार, चंदन गिरि, सोहैल नागेप्द्र सिंह, ज्ञान भारती, शशि कांत सिंह, मेराज अहमद, हाफिज जुबेर व इरफान अहमद आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।