Family Planning Services in Maharajganj Importance of Small Families and Male Participation महाराजगंज में परिवार नियोजन के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsFamily Planning Services in Maharajganj Importance of Small Families and Male Participation

महाराजगंज में परिवार नियोजन के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक

महाराजगंज, एक प्रतिनिधि। फुटपाथी दुकानदारों के लिए जगह खोजने का काम शुरू फुटपाथी दुकानदारों के लिए जगह खोजने का काम शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 6 May 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on
महाराजगंज में परिवार नियोजन के लिए  लोगों को किया जा रहा जागरूक

महाराजगंज, एक प्रतिनिधि। अनुमंडल अस्पताल में परिवार नियोजन के लिए अस्थाई एवं अस्थाई साधन प्रत्येक दिन उपलब्ध है। परिवार नियोजन काउंसलर देवेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार बुधवार और शुक्रवार को परिवार नियोजन के लिए अस्थाई एवं अस्थाई साधन विशेष रूप से उपलब्ध कराई जाती है। महिला एवं पुरुष नसबंदी के पश्चात 2 से ₹3000 महिलाओं और पुरुषों को दिया जाता है तथा प्रेरक को ₹400 दिया जाता है किसी भी लाभार्थी को परामर्श के पश्चात परिवार नियोजन, मातृत्व स्वास्थ्य, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य, पोषण स्वास्थ्य विशेषज्ञ परामर्श दाता देवेंद्र सिंह बघेल के द्वारा दिया जाता है।

परिवार नियोजन के लिए पुरुष नसबंदी बहुत सरल: अनुमंडल अस्पताल महाराजगंज की उपाधीक्षक डॉक्टर से कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन के स्थाई उपाय में महिला बंध्याकरण के तरह पुरूष नसबंदी बहुत सरल उपाय है लेकिन पुरूष नसबंदी को लेकर समाज में कई तरह का भ्रम फैलाया जाता है। लेकिन इस भ्रम को तोड़ते हुए छोटा परिवार सुखी परिवार की अवधारणा को मुल रूपदेने के लिए पुरुष वर्ग को अपनी भागीदारी निभाने के लिए आगे आने की आवश्यकता है। योग्य दंपती परिवार नियोजन का रखें ख्याल: महाराजगंज के चिकित्सक डॉ त्रिपुरारी शरण ने बताया कि छोटा और खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन को अपनाना बेहद जरूरी है। जब आपका परिवार छोटा होगा तभी आपके पूरे परिवार के सपनों को साकार किया जा सकता है। इसके साथ ही आने वाली पीढ़ियों की उचित देखभाल एवं परवरिश भी की जा सकती है। छोटे बच्चों को सामाजिक स्तर पर रहन-सहन के साथ परवरिश की जाएगी। शादी के 2 साल के बाद पहले बच्चे के लिए किया जा रहा जागरूक : डॉ मृत्युंजय राज सिकू ने बताया परिवार विकास के लिए आमजन में जागरूकता लाने के लिए सही उम्र में शादी, शादी के बाद कम से कम 2 साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम 3 साल का अंतराल एवं प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों पर जोर दिया गया। अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का है उद्देश्य स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कौमुदी राज ने कहा कि परिवार नियोजन सेवा का समुदाय स्तर तक पहुंच को बेहतर बनाना है। इससे नवदंपति या एक संतान वाले दंपत्ति जोड़े के बीच गर्भधारण में अंतराल एवं स्वस्थ जीवन को अपनाने के प्रति जागरूकता हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।