Fatal Gas Cylinder Explosion Claims Life of Sweet Shop Owner in Bihar अगलगी में झुलसे दुकानदार की इलाज दौरान मौत, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsFatal Gas Cylinder Explosion Claims Life of Sweet Shop Owner in Bihar

अगलगी में झुलसे दुकानदार की इलाज दौरान मौत

बिहार के बड़हरिया में एक झोपड़ीनुमा मिठाई की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से दुकानदार रामायोध्या साह की मौत हो गई। 17 अप्रैल को गैस रिसाव के कारण आग लग गई थी। गंभीर रूप से झुलसे रामायोध्या को इलाज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 24 April 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
अगलगी में झुलसे दुकानदार की इलाज दौरान मौत

बड़हरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बड़हरिया - जामो मुख्यमार्ग के भामोपाली पुल के समीप स्थित एक झोपड़ीनुमा दुकान में गैस सिलेंडर के फटने से आग लगने के कारण झुलसे मिठाई दुकानदार की मौत बुधवार को हो गई। मृतक भोपतपुर पंचायत के विशुनपुरा निवासी स्व रघु साह के पुत्र रामायोध्या साह उर्फ भुटेली साह 37 वर्ष बताया जाता है, जो 17 अप्रैल को भामोपाली बाजार से पश्चिम पुल के समीप अपने झोपड़ीनुमा दुकान में मिठाई बना रहा था, तभी गैस के रिसाव से अचानक गैस सिलेंडर को फटने से आग लगने से वह बुरी तरह झुलस गया था। इधर, पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय पीएससी में इलाज के लिए भर्ती कराया था, जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने भुटेली को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। उसके बाद हालत बिगड़ती देखकर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया था, जहां इलाज चल रहा था। हालांकि बुधवार की सुबह में दुकानदार भुटेली ने दम तोड़ दिया। मृतक भुटेली दो भाई में सबसे छोटा था। बड़ा भाई द्वारिका साह है। वही पिता के मृत्यु के बाद परिवार का जिम्मेवारी भुटेली पर था। जिससे वह होटल, मिठाई की दुकान सहित बारात तिलक में बावर्ची का काम कर परिवार को चलता था। विशुनपुरा गांव में पसरा मातमी सन्नाटा जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद भुटेली प्रसाद का शव जोगापुर गांव पहुंचा गांव में कोहराम मच गया। मां लीलावती कुंवर, पुत्र आयुष कुमार, पुत्री अंजली और ज्योति कुमारी सहित परिजनों के चित्कार से सबकी आंखें नम हो जा रही थी। ग्रामीणों की मुआवजे की मांग पूर्व मुखिया जितेंद्र पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि भुटेली भामोपाली बाजार पर मिठाई का दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। भुटेली के मौत के बाद अब परिजनों का भरण पोषण कैसे होगा इसकी चिंता परिजनों को सता रही है। इधर पूर्व मुखिया जितेंद्र पांडेय, कमलेश प्रसाद, धर्मनाथ सह, प्रेम साह, चंदू साह, भोगीलाल प्रसाद, विद्या सिंह, आशिक उपाध्याय, बीडीसी सद्दाम हुसैन, चांचल दीपक सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।