Free Health Checkup Camp Organized by Medanta Hospital in Maharajganj मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर में हुई जांच, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsFree Health Checkup Camp Organized by Medanta Hospital in Maharajganj

मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर में हुई जांच

महाराजगंज के रिसौरा गांव में समाजसेवी रिंशु पांडेय के आवास पर मेदांता सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. सदा शिव पांडेय ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 4 March 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
 मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर में हुई जांच

महाराजगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड के रिसौरा गांव के समाजसेवी रिंशु पांडेय के आवासीय परिसर में सोमवार को जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के तत्वाधान में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मेदांता के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सदा शिव पांडेय ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर सलाह दी। शिविर में मुफ्त में वजन, ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, एसपीओ-2 व इको जांच की गई। शिविर में मरीजों को देखने के बाद चिकित्सक ने कहा कि शुरुआती दौर में पकड़ में आ जाने पर किसी भी बीमारी को पूरी तरह से ठीक होने की संभावना रहती है। उन्होंने मरीजों से कहा कि वे अपने शरीर में हो रहे बदलाव पर ध्यान देते रहें। कुछ भी खराबी मिलने पर तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर से दिखाकर सलाह लें। उन्होंने कहा कि पानी पीना शरीर के लिए जरूरी है। लेकिन अत्यधिक पानी पीने से किडनी पर इसका प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका रहती है। धूम्रपान या तम्बाकू का सेवन करने से परहेज करना चाहिए। जंक फूड न खाएं। संतुलित आहार लें व मांस, मछली, अंडा और मौसमी फलों का सेवन करें। अपनी जीवनशैली को नियमित रखें और रोजाना व्यायाम या टहलने की आदत डालें। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद, जदयू नेता डॉ जीशू सिंह, अवधेश पांडेय, प्रो अभय कुमार सिंह, भाजपा नेता सत्यम दूबे, प्रमोद तिवारी, प्रफुल्ल राज पांडेय, श्याम किशोर तिवारी, संजय सिंह राजपूत, शशिभूषण सिंह, डॉ. मृत्युंजय राज सिकू, वेदप्रकाश सिंह उर्फ सिकू व पुष्पेंद्र बाबा थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।