Hassanpura Employees Protest for Old Pension Scheme काला बिल्ला लगाकर लगाए नारे, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsHassanpura Employees Protest for Old Pension Scheme

काला बिल्ला लगाकर लगाए नारे

हसनपुरा में राजस्व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर काला बिल्ला लगाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनके अनुसार, जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती, तब तक यह विरोध जारी रहेगा। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 2 April 2025 02:11 PM
share Share
Follow Us on
काला बिल्ला लगाकर लगाए नारे

हसनपुरा, एक संवाददाता। हसनपुरा अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारियों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर पर अपनी पुरानी पेंशन योजना की मांग करते हुए काला बिल्ला लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, अपनी विभिन्न मांगों को ले सरकार के रवैए के खिलाफ विरोध जताया। उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती यह प्रदर्शन होते रहेगा। यह विरोध प्रदर्शन महासंघ गोप गुट बिहार के तत्वावधान में व सदस्य मुन्ना बांसफोर की अध्यक्षता में चलाया गया। इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने बताया कि राज्य सरकार के सभी कर्मी नई पेंशन योजना के विरोध में काला बिला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है। वहीं पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग की गई है। मौके पर सेराज अली, विजय कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, आलोक कुमार, ओमप्रकाश यादव, नरेंद्र किशोर सिंह, माइकल पीटर, पंकज कुमार, चंद्रभान काजी, ओमप्रकाश यादव उर्फ परदेशी, नदीम अख्तर सहित अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।