Increasing Terror of Stray Dogs 1395 Cases Reported in Six Months आवारा कुत्तों ने 550 लोगों को काट कर किया है गंभीर, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsIncreasing Terror of Stray Dogs 1395 Cases Reported in Six Months

आवारा कुत्तों ने 550 लोगों को काट कर किया है गंभीर

गुठनी में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक से लोग परेशान हैं। पिछले 6 महीनों में 1395 मामले सामने आए हैं, जिसमें 550 से अधिक लोगों को कुत्तों ने काटा है। पीएचसी में एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध है, लेकिन कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 8 April 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
आवारा कुत्तों ने 550 लोगों को काट कर किया है गंभीर

गुठनी,एक संवाददाता। नगर पंचायत और 10 पंचायतों में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक है। जबकि लगातार आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पीएचसी में अभी तक आंकड़ों पर नजर डाले तो 06 महीने में 1395 मामले सामने आए हैं। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों और नगर पंचायत में आवारा कुत्तों का आतंक कितना बढ़ा हुआ है। हेल्थ मैनेजर शाहिद अली ने बताया कि कुत्तों ने लगभग 550 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है। आवारा कुत्तों के शिकार सभी पीड़ितों को पीएचसी में एंटी रैबीज वैक्सीन का डोज लगाया गया है। हालांकि यह आंकड़ा सिर्फ सरकारी अस्पताल में आने वाले लोगों का है। कई लोगों ने सरकारी व्यवस्था की लेट लतीफी और कुव्यवस्था के बाद प्राइवेट अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन का डोज लगवाया। पीएचसी के प्रभारी डॉ शब्बीर अख्तर ने बताया कि पीएचसी में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक डॉग बाइट के लिए एंटी रैबीज की सूई उपलब्ध है। कुत्तों के बढ़ते आतंक पर जिम्मेवार ने साधी चुप्पी नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा कुत्तों की वजह से लोगों में दहशत बनी रहती है। ग्रामीणों की माने तो 70 से 80 लोगों को एंटी रैविज की सुई दी जा रही है। पीएचसी प्रभारी शब्बीर अहमद ने बताया कि जिन्हें भी कुत्ता काटता है। उसे अस्पताल में ओपीडी में जांच के बाद वैक्सीन देते हैं। पीएचसी में एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध है। फरवरी में हर रोज करीब 20 से 25 लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। कुता काटे तो टीटी का इंजेकशन लेना अनिवार्य एंटी रेबीज इंजेक्शन के प्रथम डोज लेने के लिए फिलहाल स्वास्थ विभाग द्वारा कोई गाइड लाइन सुनिश्चित नहीं है। लेकिन, कुत्तों के काटने के बाद 2 से 3 दिन के अंदर प्रथम डोज लगवाना चाहिए। प्रथम डोज के तीन दिन बाद दूसरा, चार दिन बाद तीसरा, सात दिन बाद चौथा डोज लगवाना होगा। प्रथम डोज के बाद ही निर्धारित दिन के अंतराल में अन्य डोज लेना अनिवार्य होता है। पीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 में 6 महीने में आये 1392 केस जुलाई- 181 अगस्त- 205 सितम्बर- 212 अक्टूबर- 188 नवंबर- 207 दिसंबर- 198 साल 2025 में 12 फरवरी तक आये 760 केस जनवरी- 556 12 फरवरी तक- 204 सरकारी आंकड़े मेडिकल रिकॉर्ड के आधार पर दिए गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।