नौतन में दो जगहों पर लगी आग से हजारों की संपत्ति जलकर राख
बुधवार की दोपहर नौतन प्रखंड के नरकटिया और सिसवां गांव में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों और अग्निशामक दल ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। तेज हवा ने आग को और भड़काया, जिससे...

नौतन, एक संवाददाता। प्रखंड के दो अलग-अलग जगहों पर बुधवार की दोपहर अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जल का राख हो गई। ग्रामीणों के अनुसार नरकटिया गांव के चंवर में ग्यारह बजे के आसपास अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों द्वारा ग्रामीणों एवं अग्निशमन दस्ता को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही ग्रामीण और अग्निशमन दस्ता घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। इससे पहले कि ग्रामीणों एवं अग्निशमन द्वारा आग पर काबू पाया जाता। तब तक झोपड़ी, खोप, भूसा एवं जलावन की लकड़िया सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी। इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे के आसपास थाना क्षेत्र के सिसवां गांव के पश्चिम में अचानक आग लग गई। इसमें भूसा,लगभग बीस क्विंटल लकड़ी, एक झोपड़ी, एक खोंप, झोपड़ी व खोंप बनाने के लिए रखे खर-पतहर, फूस व सरकंडे सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश के साथ ही अग्निशमन टीम ने पहुंचकर मोर्चा संभाला, जिससे आग को पूरी तरह बुझाया गया। वरना आग अगर गांवों की बस्तियों में पहुंचती तो जान-माल की अपूरणीय क्षति होती। लेकिन कुछ गरीब किसानों के ही भूसा, लकड़ियां, सरकंडे आदि का नुक़सान हुआ। बुधवार की दोपहर काफी तेज पछिया हवा के चलते आग ने बिकराल रुप अख्तियार कर लिया था। आसपास के खेतों में लगे गेंहू के फसल व दवनी कर खेतों में रखी गई अनाज को अपने चपेटे में ले लिया। आग लगने व इसके तेजी से गांवों के तरफ पहुंचने की सूचना पर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। आसपास के आधा दर्जन गांवों में अफरातफरी मच गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।