Meeting Held by BDO Rahul Kumar to Promote Bihar Mahadalit Development Mission मुख्य धारा से जोड़ें जाएंगे वंचित अजा एवं अजजा के लोग, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMeeting Held by BDO Rahul Kumar to Promote Bihar Mahadalit Development Mission

मुख्य धारा से जोड़ें जाएंगे वंचित अजा एवं अजजा के लोग

हुसैनगंज में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार द्वारा बैठक की गई। इस बैठक में सभी पंचायतों के विकास मित्रों और अन्य विभाग के कर्मियों ने हिस्सा लिया। बीडीओ ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 16 April 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
मुख्य धारा से जोड़ें जाएंगे वंचित अजा एवं अजजा के लोग

हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखण्ड मुख्यालय में मंगलवार को हुसैनगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार द्वारा एक बैठक की गई। ब्लॉक के स्थित लर्निंग सेंटर में बीडीओ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी पंचायतों के विकास मित्रों, पंचायत सचिव, कृषि कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, आवास सहायक, आंगनबाड़ी कर्मी, मनरेगा कर्मी सहित अन्य सभी विभाग के कर्मी उपस्थित थे। बैठक में बीडीओ ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि सरकार सरकार अनुसूचित जाति-अनुसूचित जन जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित बिहार महादलित विकास मिशन की ओर से निर्देश प्राप्त हुआ है कि प्रखण्ड के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति टोले में विशेष शिविर का आयोजन कर सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान किया जाये। साथ ही, सरकार द्वारा संचालित किसी भी सेवा से वंचित महादलित समुदाय के लोगों को इसका लाभ पहुंचाकर उन्हें समाज के मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य शीघ्र किया जाये। इस अवसर पर मनरेगा पीओ अरविंद चंद दास, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, आवास सुपरवाइजर रवि कुमार सिंह, जीविका बीपीएम अमित कुमार चौधरी, प्रधान लिपिक सुनील कुमार, बीएचएम एशरारुल हक सहित सभी विकास मित्र एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।