बिहार के सात विवि में पुराने पैटर्न से होगा नैक मूल्यांकन
बिहार के सात विश्वविद्यालयों में नैक मूल्यांकन पुराने पैटर्न पर किया जाएगा। नए पैटर्न में ग्रेडिंग नहीं होगी, जबकि पुराने पैटर्न में नैक की टीम ग्रेडिंग करेगी। इस प्रक्रिया में कॉलेजों का निरीक्षण...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बिहार के सात विवि में पुराने पैटर्न पर ही नैक मूल्यांकन किया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है। नैक ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के मूल्यांकन का तरीका बदल दिया है। नये पैटर्न में कॉलेजों में नैक के तहत ग्रेडिंग नहीं की जाएगी। बिहार के जिन विश्वविद्यालयों में पुराने पैटर्न के तहत नैक मूल्यांकन होगा, उसमें बीआरएबीयू भी शामिल है।
शिक्षा विभाग में नैक के नोडल अफसर व शिक्षा सलाहकार प्रो. एनके अग्रवाल ने बताया कि बिहार के छह विवि में नये तरीके से नैक मूल्यांकन होगा। इनमें मुंगेर विवि, जेपी विवि छपरा, पूर्णिया विवि, पाटलिपुत्र विवि, मौलाना मजहरूल हक विवि और संस्कृत विवि शामिल है। बिहार में अभी सिर्फ दो विश्वविद्यालयों ने अपने नैक का काम नये सत्र में पूरा करा लिया है, इनमें ललित नारायण मिथिला विवि और पटना विवि शामिल हैं।
नये और पुराने पैटर्न में क्या है अंतर
नैक के नये पैटर्न में विवि और कॉलेजों को ग्रेडिंग नहीं दी जाएगी। उन्हें नैक से मान्यता प्राप्त या बिना नैक वाला विवि और कॉलेज दर्ज किया गया जाएगा, लेकिन पुराने पैटर्न वाले विवि में नैक की टीम ग्रेडिंग देगी। नये पैटर्न में विवि और कॉलेजों का निरीक्षण ऑनलाइन किया जाएगा, जबकि पुराने पैटर्न में नैक की टीम विवि और कॉलेज पहुंचेगी। टीम नैक के लिए जमा की गई सुविधाओं की जांच करेगी। पुराने पैटर्न में नैक की टीम छात्रों व अभिभावकों से विवि व कॉलेज में आकर बात करेंगी और संस्था के बारे में राय जानेगी।
नैक नहीं कराने वाले का रुकेगा अनुदान
नैक के नोडल अफसर प्रो. अग्रवाल ने बताया कि जो कॉलेज और विवि नैक नहीं कराएंगे, उनका राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान से अनुदान रुक जाएगा। उन्होंने कहा कि नैक कराना सभी कॉलेजों और विवि के लिए जरूरी है। प्रो.अग्रवाल ने कहा कि सभी कॉलेज व विवि नैक की तैयारी करें और अपना एसएसआर जमा करें।
नैक के लिए सभी विवि को मिलेगी ट्रेनिंग
नोडल अफसर ने बताया कि नैक के लिए सभी विवि को ट्रेनिंग मिलेगी। यह ट्रेनिंग विवि में जाकर भी शिक्षकों और पदाधिकारियों को दी जाएगी। इसके अलावा पटना में भी एक राज्य स्तरीय ट्रेनिंग होगी, जिसमें नैक के बारे में बताया जाएगा। इस ट्रेनिंग में नये और पुराने पैटर्न में नैक कराने व एसएसआर भरने के बारे में बताया जाएगा।
बीआरएबीयू में जमा करना है एसएसआर
बीआरएबीयू में भी नैक की तैयारी चल रही है। नैक को लेकर अब एसएसआर जमा करना है। सीनेट की बैठक में कुलपति ने घोषणा की थी कि जल्द ही बिहार विवि अपना एसएसआर जमा कर देगा। एसएसआर जमा करने के बाद नैक की टीम विवि आकर इसका निरीक्षण करेगी। बीआरबीयू का नैक वर्ष 2015 में पहली बार कराया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।