लड़की से दुष्कर्म मामले में एफएसएल की टीम ने की जांच
सिसवन के एक गांव में एक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लड़की की माता ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें गांव के युवक पर आरोप लगाया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को...

सिसवन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम लड़की से हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर के बाद एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच बुधवार को किया। इस संदर्भ में लड़की की माता ने एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही युवक को आरोपित किया गया है। एफआईआर के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। लड़की के माता ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री शाम के समय दरबार के गरारी में शौच करने के लिए गई थी। जहां पर स्थानीय युवक ने चाकू के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसकी जानकारी लड़की ने परिजनों को दी। परिजनों ने थाने में एफआईआर कराई। पुलिस लड़की के मेडिकल जांच के लिए सीवान लेकर गई है। घटनास्थल की जांच एफएसएल एसपी पूजा कुमारी व थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को किया गया। घटनास्थल की जांच कर के साक्ष्य इकट्ठा किए गए। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।