Police Seize Large Quantity of Liquor in Guthni Smugglers Arrested गुठनी: ट्रक के तहखाने से 20 लाख का शराब मिली, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPolice Seize Large Quantity of Liquor in Guthni Smugglers Arrested

गुठनी: ट्रक के तहखाने से 20 लाख का शराब मिली

गुठनी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जिसमें 12 चक्के वाले ट्रक से 245 कार्टून शराब बरामद किए गए। एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सतेंद्र यादव है, जिसने बताया कि शराब की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 24 April 2025 02:05 PM
share Share
Follow Us on
गुठनी: ट्रक के तहखाने से 20 लाख का शराब मिली

गुठनी, एक संवाददाता। गुठनी - मैरवा मुख्य मार्ग पर जतौर बाजार के समीप सोमवार की देर शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने ट्रक के तहखाना से भारी मात्रा में शराब बरामद किया। एसडीपीओ चंदन कुमार ने थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि श्रीकरपुर चेकपोस्ट के रास्ते तस्करों द्वारा शराब लाई जा रही है। इस सूचना के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर सघन जांच शुरू कर दी है। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जहां 12 चक्के वाले ट्रक के अंदर से करीब 245 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसकी कीमत बाजार में 20 लख रुपए लगाई गई है। इस टीम में थानाअध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एएसआई रंजीत कुमार, एएसआई पंकज कुमार, पीटीसी छोटेलाल सिंह और जिला पुलिस के कर्मी मौजूद थे। एसडीपीओ चंदन कुमार ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी सतेंद्र यादव हैं। उन्होंने बताया कि इस कांड में संदीप अन्य आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि शराब के विरुद्ध इस तरह के अभियान चलाते रहेंगे। थानाअध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि शराब की डिलीवरी मुजफ्फरपुर जिले में करनी थी। उनका कहना था कि इसमें अन्य आरोपियों की संलिप्तता और उनके पहचान के लिए भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस इनमें शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।