मैरवा में दस घंटे बिजली गायब रहने से उपभोक्ता परेशान
मैरवा में बुधवार की रात से गुरुवार को दस घंटे तक बिजली गायब रही। श्यामपुर में फाल्ट के बाद सुबह नौ बजे बिजली मिली, लेकिन तेज बारिश के कारण सप्लाई बंद हो गई। पिछले एक सप्ताह से मेंटनेंस की वजह से बिजली...

मैरवा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बुध्वार की देर रात से गुरूवार को दिन में दस घंटे से बधिक समय तक बिजली गायब रही। बुधवार की रात दो बजे के करीब श्यामपुर में फाल्ट के बाद गुरूवार को दिन में नौ बजे के करीब बिजली मिली। छह घंटे के बाद सप्लाई मिलने के कुछ देर बाद हीं तेज बारिश से बिजली सप्लाई बंद हो गई। देर शाम छह बजे तक बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो सकी। दस घंटे से अधिक समय तक बिजली सप्लाई नहीं मिलने से लोग परेशान रहे। दिन भर छोटे उद्योग धंधे बंद रहे। गर्मी शुरू होने के साथ बिजली सप्लाई के लचर होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। एक सप्ताह से मेंटनेंनस और अन्य कारण से बिजली सप्लाई कम हो रही है। नगर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। इसकी वजह से गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। दिन ही नहीं रात के समय में भी बिजली कटौती होने से लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही है। गुरूवार को बारिश ने बिजली सप्लाई के बंद होने से लचर सप्लाई की पोल खेल दिया। प्रत्येक वर्ष बिजली सप्लाई को बेहतर करने और नगर क्षेत्र में बीस घंटे से अधिक बिजली सप्लाई देने का दावा किया जाता है। लेकिन गर्मी शुरू होते हीं बिजली कंपनी का दावा कागज तक सिमटकर रह जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।