छह घंटे में सांस से जुड़े छह मरीज इमरजेंसी वार्ड में भर्ती
गर्मी के बढ़ते तापमान के साथ सीवान में सांस संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं, विशेषकर अस्थमा और पुराने रोगियों में। मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कई नए मरीज देखे जा रहे हैं। शनिवार को 59 मरीजों में से...

सीवान, निज प्रतिनिधि। गर्मी में तापमान के बढ़ने के साथ ही कई लोगों को सांस संबंधी परेशानी भी बढ़ने लगी है। सबसे अधिक परेशानी अस्थमा और सांस संबंधी पुराने रोगियों को है। वहीं, कई मरीज नए भी हैं, जिन्हें सांस की बीमारी परेशान कर रही है। मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी इस तरह के मरीजों को देखा जा रहा है। अधिकतर मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो रहे हैं जबकि कई गंभीर रोगियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर भी किया जा रहा है। मिले एक आंकड़े के अनुसार शनिवार को इमरजेंसी वार्ड में बीते छह घंटे में सांस से जुड़े छह रोगियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। बताया गया कि सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर के दो बजे तक इमरजेंसी वार्ड में सभी तरह के कुल 59 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। कुल मरीजों के दस फीसदी को सांस संबंधी रोग था। इनमें से अधिकत स्वस्थ होकर घर लौट गए। बताया गया कि जिले का तापमान पिछले कई दिनों से 42 डिग्री सेल्सियस तक देखने को मिल रहा है। बढ़े तापमान में गर्म हवा और तपती धूप ने सभी का हाल बेहाल कर दिया है। इतना ही नहीं गर्मी से डायरिया और लू से भी लोग बीमार पड़ रहे हैं। इतना ही नहीं हवा के साथ धूल उड़ने से एलर्जी से भी पीड़ित मरीज बढ़ रहे हैं। एहतियात बरतकर बीमार होने से अपने को बचाया जा सकता है डॉक्टर की मानें तो गर्मी के दिनों में कोल्ड ड्रिंक, बहुत ठंडा पानी पीने और देर तक धूप में रहने पर भी सांस संबंधी बीमारी बढ़ जाती है। इसलिए अस्थमा के मरीजों के अलावे सामान्य लोगों को भी इस गर्मी में बचाव करने की जरूरत है। कोशिश रहे कि अस्थमा, सांस से पीड़ित लोग गर्मी के मौसम में घर में ही अधिक समय व्यतीत करे। नियमित दवा व इन्हेलर लें और मास्क लगाएं। सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो फौरन ही डॉक्टर के पास पहुंचे। क्या कहते हैं डॉक्टर मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि सांस संबंधी व हृदय रोगी भी इलाज के लिए आ रहे हैं। सभी को बेहतर इलाज दिया जा रहा है। अस्पताल में इन रोगियों से संबंधित पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं और मरीजों को इसका भरपूर लाभ मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।