महिला संवाद में सुनी गयी महिलाओं की समस्याओं व सुझावों को
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में महिला संवाद कार्यक्रम के तहत शनिवार को आयोजित कार्यक्रम 5,872 ग्रामीण महिलाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस दौरान बड़हरिया,...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में महिला संवाद कार्यक्रम के तहत शनिवार को आयोजित कार्यक्रम 5,872 ग्रामीण महिलाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस दौरान बड़हरिया, बसंतपुर, महाराजगंज व गोरियाकोठी, नौतन, जीरादेई आदि प्रखंडों के प्रखंड परियोजना प्रबंधक स्वयं महिला संवाद में उपस्थित रहे, साथ ही उन्होंने महिलाओं के साथ गहन संवाद भी किया। बीपीएम ने महिलाओं को सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका व महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। गुठनी में आयोजित महिला संवाद में स्कूली बच्चियां भी शामिल हुईं। जीविका के पदाधिकारियों ने बताया कि 28 अप्रैल से रघुनाथपुर व 3 मई से मैरवा व लकड़ी नबीगंज प्रखंड में महिला संवाद कार्यक्रम शुरू होगा। बहरहाल, महिला संवाद में पहुंची महिलाओं की समस्याओं व सुझावों को गंभीरता से सुना। महिला संवाद में महिलाओं ने खुलकर अपने विचार रखे। अपने गांव-जवार की सामूहिक जरूरतों पर फोकस करते हुए सुझाव दिए। कहीं सामुदायिक पुस्तकालय की मांग उठी, तो कहीं स्वास्थ्य उपकेन्द्र निर्माण की बात सामने आई। महिलाओं ने विशेष रूप से स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ाने, स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार, शुद्ध पेयजल आपूर्ति व सड़क संपर्क बेहतर करने की मांग जोरशोर से रखी। बीपीएम ने महिलाओं की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों तक पहुंचायेगी, वहीं समाधान के लिए प्रयासरत रहेगी। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का लक्ष्य है कि हर ग्रामीण महिला न केवल लाभार्थी बने, बल्कि नीति-निर्माण में भी उसकी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित हो। डीपीएम जीविका कृष्णा कुमार गुप्ता ने बताया कि महिला संवाद यह संकेत दे रहा कि ग्रामीण महिलाएं न केवल जागरूक हैं, बल्कि अपने हक व समुदाय के विकास के लिए संगठित रूप से आवाज भी उठा रही हैं। डीपीएम ने कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम सिर्फ सरकारी पहल नहीं, बल्कि समाज में जमीनी स्तर पर बदलाव की एक लहर बन चुका है। जागरुकता, सहभागिता व नेतृत्व, इन तीन स्तंभों पर टिके इस आंदोलन के माध्यम से जिले के गांवों में नई सोच, नया जोश व नई दिशा दिखाई दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।