Seed Supply Initiative Boosts Vegetable Farmers Profit in Siwan बोले सीवान असर : सब्जी किसानों को सब्जियों के बीज उपलब्ध करा रहा विभाग, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSeed Supply Initiative Boosts Vegetable Farmers Profit in Siwan

बोले सीवान असर : सब्जी किसानों को सब्जियों के बीज उपलब्ध करा रहा विभाग

सीवान में सब्जी उत्पादक किसानों को बीज की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। हिन्दुस्तान ने इस मुद्दे को उठाया और इसके बाद जिला उद्यान विभाग ने किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया। इससे किसानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 4 May 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on
बोले सीवान असर : सब्जी किसानों को सब्जियों के बीज उपलब्ध करा रहा विभाग

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में सब्जी उत्पादक किसानों की सबसे बड़ी समस्या सही और समय पर बीज का उपलब्ध न होना एक समस्या बन गई थी। इसको लेकर हिन्दुस्तान ने अपने बोले सीवान- अभियान के तहत दो अप्रैल के अंक में किसानों की बीज की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। इसमें दो दर्जन किसानों ने अपनी समस्या को अलग-अलग तरीके से बयां किया था। इसके बाद से जिला उद्यान विभाग द्वारा गरमा सीजन में किसानों को अनुदानित दर पर सब्जी की बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे किसानों को काफी फायदा हुआ। किसानों ने उन्नत किस्म के बीज को अपने खेतों में लगाकर अच्छी पैदावार पा रहे हैं।

साथ ही, बाजार में हरी सब्जी को अच्छे दामों पर बेच रहे हैं। इससे किसानों को काफी मुनाफा भी हो रहा है। किसानों ने बताया कि इसी तरह उद्यान विभाग हर सीजन में बीज की व्यवस्था अनुदानित दर पर करता तो बीज खरीदारी में पैसे की बचत होती। साथ ही अच्छी बीज समय पर मिलने से खेती और बेहतर तरीके से किसान अब शुरू कर रहे हैं। सहायक निदेशक उद्यान विपिन पोद्दार ने बताया कि सरकार का जैसा निर्देश प्राप्त होता है। जैसी योजनाएं चलाई जाती हैं। हमलोगों का पूरा प्रयास रहता है कि इसे धरातल पर उतारा जाए। ताकि अधिक से अधिक किसान योजना का लाभ लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकें। साथ ही उनका जीवन खुशाहाल बन सके। उन्होंने बताया कि अब बागवानी से जुड़ी योजनाएं आने वाली हैं। इसको लेकर किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद उनको लाभ मिलेगा। इसमें भी विभाग की ओर से पौधा उपलब्ध कराया जाएगा। कोट- किसान योजना का लाभ लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार रहे हैं। बागवानी से जुड़ी योजनाों का लाभ लेने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा। इसके माध्यम से उनको बीज उपलब्ध कराया जाएगा। विभाग की ओर से पौधे भी उपलब्ध कराए जाएंगे। विपिन पोद्दार, सहायक निदेशक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।