चावल की शत-प्रतिशत आपूर्ति करें एसएफसी को, पैक्स को मिले लक्ष्य
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।तीय गणना कराने के निर्णय पर केंद्र की एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति गहरी कृतज्ञता ब्यक्त है, यह निर्ण

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के सभागार सहकारिता विभाग की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में नोडल पदाधिकारी अधिप्राप्ति सीवान जिला सह संयुक्त निबंधक योजना, मुख्यालय विकास रंजन ने जिले में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करते हुए कई बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने चावल की शत-प्रतिशत आपूर्ति एसएफसी को किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए पैक्स को लक्ष्य सुनिश्चत किया जाए। विभागीय अधिकारियों को प्रतिदिन के हिसाब से लक्ष्य का निर्धारित करने को कहा। समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आई कि जिले में दो हजार 248 लॉट धान की खरीदारी हुई है।
वहीं अब-तक 1139 लॉट सीएमआर गिरा दिया गया है, जबकि 1109 लॉट सीएमआर गिराना अभी शेष है। यानि कि 97 हजार 337 टन धान की खरीदारी हुई है, वहीं 32 हजार 973 टन सीएमआर अबतक गिराया गया है। बैठक में नोडल पदाधिकारी अधिप्राप्ति सीवान जिला सह संयुक्त निबंधक योजना, मुख्यालय विकास रंजन ने जिले में हो रहे गेंहू खरीदारी की भी समीक्षा की। गेंहू खरीदारी में तेजी लाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया अपनाने को कहा। इसी क्रम में निर्देशित किया कि जिन पंचायतों में गेंहू की उपज अधिक हुई है, उसे चिन्हित करते हुए वहां से गेंहू खरीदारी में तेजी लाई जाए। इसके साथ ही 48 घंटे के अंदर भुगतान करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने किसानों को किसी प्रकार की परेशानी से बचाने व गड़बड़ी करने वालों पर नजर रखने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया। कृषि उपकरणों की समीक्षा करते हुए लॉग बुक की पंजी का संधारण कर जांच कराने का निर्देश दिया, साथ ही इसकी रिपोर्ट बीसीओ के माध्यम से मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया। नोडल पदाधिकारी ने कहा कि जिले में जहां-जहां पैक्सों में गोदाम का निर्माण हो चुका है, उसका उपभोक्ता प्रमाण पत्र वाउचर समेत जल्द से जल्द जमा करा दिया जाए। बहरहाल, सीवान जिले में गेंहू की खरीदारी के लिए वर्ष 2025-26 में 242 पैक्स व 15 व्यापार मंडलों का चयन किया गया है। अबतक 36 किसानों से 118.665 क्विंटल गेंहू की खरीदारी कर ली गई है।बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरव कुमार, संयुक्त निबंधक सीवान सुमन कुमार सिंह समेत सभी बीसीओ आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।