Siwan Hospital Blood Bank to Provide Platelets for Patients मॉडल अस्पताल में जल्द मरीजों को मिलने लगेगी प्लेटलेट्स की सुविधा, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSiwan Hospital Blood Bank to Provide Platelets for Patients

मॉडल अस्पताल में जल्द मरीजों को मिलने लगेगी प्लेटलेट्स की सुविधा

सीवान के मॉडल अस्पताल में ब्लड बैंक में मरीजों को प्लेटलेट्स की सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है। पहले यह सुविधा बड़े शहरों के अस्पतालों तक सीमित थी। डीप फ्रीजर की स्थापना के बाद थैलेसीमिया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 12 April 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
मॉडल अस्पताल में जल्द मरीजों को मिलने लगेगी प्लेटलेट्स की सुविधा

सीवान। स्वास्थ्य विभाग लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। इस क्रम में अब मॉडल अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में जरूरतमंद मरीजों को प्लेटलेट्स की भी सुविधा देने की पहल की जा रही है। पहले बड़े शहरों के अस्पतालों में ही मरीजों को प्लेटलेट्स देने की सुविधा उपलब्ध थी। लेकिन, स्थानीय स्तर पर भी इस सुविधा के मिलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। अस्पताल प्रबंधन की मानें तो मॉडल अस्पताल भवन स्थित ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट के लिए डीप फ्रीजर उपलब्ध कराया जा चुका है। लेकिन अबतक इसे स्टॉल नहीं किया जा सका है। बताया गया कि ब्लड कंपोनेंट रखने के लिए डीप फ्रीजर को लेकर बीएमएसआईसीएल के इंजीनियर ने दो महीने पहले ही मॉडल अस्पताल भवन के ब्लड बैंक में नक्सा बनाया था लेकिन अबतक इसमें डीप फ्रीजर स्टॉल करने का काम आगे नहीं बढ़ाया जा सका है। बताया गया कि ब्लड कंपोलेंट रखने की डीप फ्रीजर का संचालन शुरू होने से थैलेसीमिया, मलेरिया व डेंगू सहित अन्य रोगों से जुड़े मरीजों की इलाज में काफी सुविधा मिलने लगेगी। मरीजों को होल ब्लड के अलावे पीआरसीबी व प्लेटलेट्स भी मिल सकेगा मिली जानकारी के अनुसार, जिले में 48 थैलेसीमिया रोग से पीड़ित बच्चे हैं। सभी रोगियों को महीने में मुफ्त पीआरसीबी ब्लड देना होता है। लेकिन ब्लड कंपोनेंट रखने का डीप फ्रीजर के अभाव में इन्हें होल ब्लड ही दिया जाना मजबूरी थी। लेकिन अब इस डीप फ्रीजर का संचालन होने से थैलेसीमिया रोग से जुड़े मरीजों को पीआरबीसी व डेंगू व मलेरिया के रोगियों को प्लेटलेट्स मिलने लगेगा। क्या कहते हैं ब्लड बैंक के नोडल पदाधिकारी सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के नोडल पदाधिकारी डॉ. अनुप कुमार दूबे ने बताया कि मरीजों के लिए ब्लड बैंक वरदान साबित हो रहा है। यहां, आसपास के जिलों की तुलना में सर्वाधिक ब्लड उपलब्ध है। जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।