Terror Attack in Pahalgam Outrage and Security Alert Across District पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे जिले में हाई अलर्ट, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTerror Attack in Pahalgam Outrage and Security Alert Across District

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे जिले में हाई अलर्ट

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।सिसवन के भागर के ऋत्विक को यूपीएससी में 115 वीं रैंक सिसवन प्रखंड के भागर गांव रहने वाला है ऋत्विक गांव में खुशी का माहौल, सभी दे रहे बधाई फोटो 23 - ऋत्विकसिसवन, एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 24 April 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
 पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे जिले में हाई अलर्ट

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में आतंकी हमले की कड़ी निंदा हो रही है। आतंकियों के खिलाफ लोगों में जर्बदस्त रोष है। लोग अब तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आंतकी हमले के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा कि आतंकी हमले के बाद से जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने जिले भर में अलर्ट जारी कर दिया है। यूपी व सारण से जुड़ी जिले की सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। एहतियात बरतते हुए सभी आवश्श्क कदम उठाए जा रहे हैं। आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। वहीं शहर के अंदरुनी हिस्सों में भी चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। बताया जा रहा कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग व संदिग्धों पर नजर बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं। एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, सदर एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर प्रशासन हर पहलू पर नजर बनाए हुए है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। इधर, पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए हिन्दूओं के समर्थन में शहर में गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला जायेगा। कैंडल मार्च निकाले जाने को लेकर बुधवार को बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। पहलगाम में घूमने गए 26 निर्दोष हिन्दुओं की आतंकवादियों द्वारा की गई जघन्य हत्या के खिलाफ गुरुवार की शाम छह बजे से शहर में बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद् व सनातन सुरक्षा समिति के तत्वावधान में कैंडल मार्च निकाल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अपनी जान गंवाने वाले हिन्दुओं को श्रद्धांजलि दी जायेगी। बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक जन्मेजय कुमार ने बताया कि कैंडल मार्च शहर के रजिस्ट्री कचहरी रोड स्थित शिवव्रत साह छठ घाट से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए जेपी चौक पर श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो जायेगी। बैठक में केन्द्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष बबलू साह, राजेश श्रीवास्तव, मनोज कुमार, धनंजय कुमार, गिरीश कुमार सिंह, विकास कुमार, मुकेश कसेरा व मिहीर कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।