Tragic Accident Innocent Girl Dies After Being Run Over by Tractor in Hardiya Bazaar पचरुखी में ट्रैक्टर से कुचलकर मासूम की मौत से मातम, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTragic Accident Innocent Girl Dies After Being Run Over by Tractor in Hardiya Bazaar

पचरुखी में ट्रैक्टर से कुचलकर मासूम की मौत से मातम

पचरुखी में एक मासूम बच्ची रीमा खातून की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब बच्ची ट्रैक्टर की टॉली पर खेल रही थी। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है और शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 24 April 2025 02:05 PM
share Share
Follow Us on
पचरुखी में ट्रैक्टर से कुचलकर मासूम की मौत से मातम

पचरुखी, एक संवाददाता। थाने के हरदिया बाजार पर बुधवार की दोपहर ट्रैक्टर से कुचलकर एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृत मासूम इसी गांव के मेराज नट की पुत्री रीमा खातून थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस कागजी कार्रवाई के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर को जप्त करने के साथ ही चालक को भी हिरासत में लेकर आवश्यक कारवाई में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर उक्त ट्रैक्टर से मिट्टी ढुलाई का कार्य जारी था, और धूप की तपिश के कारण ट्रैक्टर चालक अपनी गाड़ी खड़ा कर आराम कर रहा था। इसी बीच कुछ बच्चे ट्रैक्टर की टॉली पर चढ़कर खेलने लगे थे और चालक आराम करने के बाद पुनः बिना देखे कि ट्रैक्टर पर चढ़कर गाड़ी आगे बढ़ा दी। इसी दौरान ट्रैक्टर पर खेल रही मासूम गिरकर चक्का से कुचल गई। इससे मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष सन्नी कुमार रजक ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर को जप्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतका के परिजनों से आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कारवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।