Train Delays at Siwan Junction Passengers Struggle with Hours of Waiting क्लोन विशेष साढ़े सात घंटे तो बाघ एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे चल रही है विलंब, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTrain Delays at Siwan Junction Passengers Struggle with Hours of Waiting

क्लोन विशेष साढ़े सात घंटे तो बाघ एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे चल रही है विलंब

सीवान जंक्शन पर कई क्लोन विशेष और नियमित ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिससे यात्री परेशान हैं। शुक्रवार को नौ से अधिक ट्रेनें अपने समय से कई घंटे की देरी से आईं। नई दिल्ली से बरौनी जाने वाली क्लोन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 12 April 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
क्लोन विशेष साढ़े सात घंटे तो बाघ एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे चल रही है विलंब

सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन से होकर दूसरे शहरों को जाने वाली कई क्लोन विशेष व नियमित ट्रेनें विलंब चल रही हैं। इन ट्रेनों के देरी से चलने से यात्री अपने गंतव्य तक समय से पहुंचने के लिए परेशान हो रहे हैं। शुक्रवार को भी स्थानीय जंक्शन का कुछ ऐसा ही नजारा था। नौ से अधिक नियमित, क्लोन स्पेशल ट्रेनें अपने नीयत समय से कई घंटे की देरी से प्लेटफार्म पर पहुंच रही थीं। वहीं, ट्रेनों के प्लेटफार्म पर आने के इंतजार में यात्री इंतजार कर रहे थे। सबसे अधिक देरी से चलने वाली नई दिल्ली से चलकर बरौनी को जाने वाली 02564 क्लोन स्पेशल व गाड़ी संख्या 02570 नई दिल्ली से चलकर दरभंगा को जाने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेन रही। दोनों ट्रेनें अपने नीयत समय से करीब 7.30 घंटे की देरी से चल रही थीं। सबसे अधिक परेशान परिवार के साथ यात्रा करने वाले यात्री रहे। बुजूर्गों, महिलाओं व बच्चों की हाल बेहाल रहा। खासकर प्लेटफार्म नंबर एक व तीन पर यात्री भरे रहे। पूछताछ काउंटर पर गाड़ियों की स्थिति की जानकारी के लिए जुटी रही भीड़ विभिन्न गांव व शहरों से ट्रेन के माध्यम से अपनी यात्रा पूरी करने के लिए यात्री सीवान जंक्शन पर पहुंचे थे। लेकिन यहां आने के बाद पता चला कि रूट पर संचालित करीब नौ से अधिक गाड़ियां घंटों की देरी से चल रही हैं। गाड़ियों की स्थिति की सही जानकारी के लिए यात्री पूरे दिन पूछताछ काउंटर पर आते-जाते रहे। ट्रेन के आने से पहले ही कोच डिस्प्ले भी चलाया जा रहा था। इन ट्रेनों पर पड़ा है असर -गाड़ी संख्या 02570 नई दिल्ली से चलकर दरभंगा को जाने वाली क्लोन स्पेशल 7.32 घंटे की देरी से। -गाड़ी संख्या 02563 बरौनी से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली क्लोन स्पेशल 2.25 घंटे की देरी से। -गाड़ी संख्या 02564 नई दिल्ली से बरौनी को जाने वाली क्लोन स्पेशल 7.30 घंटे की देरी से। -गाड़ी संख्या 22412 अरूणांचल एसी एक्सप्रेस अपने नीयत समय से 6.45 घंटे की देरी से। -गाड़ी संख्या 55056 गोरखपुर से चलकर छपरा जंक्शन को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 1.07 घंटे की देरी से। -गाड़ी संख्या 13019 हाबड़ा से चलकर काठगोदाम को जाने वाली बाघ एक्सप्रेस 2.10 घंटे की देरी से। -गाड़ी संख्या 18181टाटा नगर से चलकर थावे को जाने वाली 30 मिनट की देरी से। -गाड़ी संख्या 55102 मऊ से चलकर छपरा को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 2.25 घंटे की देरी से। -गाड़ी संख्या 19616 उदयपुर सिटी एक्सप्रेस अपने नीयत समय से 1.05 घंटे की देरी से।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।