Training and Online Assessment of 25 BLOs in Siwan by Election Commission तैयार क्वेश्चन सेट के आधार पर ऑनलाईन टेस्ट में शामिल हुए बीएलओ, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTraining and Online Assessment of 25 BLOs in Siwan by Election Commission

तैयार क्वेश्चन सेट के आधार पर ऑनलाईन टेस्ट में शामिल हुए बीएलओ

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।तेज आंधी के बाद से बिजली हो गई गुल तेज आंधी के बाद से बिजली हो गई गुल तेज आंधी के बाद से बिजली हो गई गुल

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 7 May 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on
 तैयार क्वेश्चन सेट के आधार पर ऑनलाईन टेस्ट में शामिल हुए बीएलओ

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 25 बीएलओ को पिछले दिनों नई दिल्ली में बुलाकर भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी यानि कि बीएलओ की ऑन-लाईन परीक्षा के आधार पर उनका एसेसमेंट व सर्टिफिकेशन मंगलवार को किया गया। बहरहाल, नई दिल्ली में 26-27 मार्च को सीवान जिला के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रशिक्षण प्राप्त 25 बीएलओ का जिला मुख्यालय स्तर पर विभागीय स्तर पर तैयार किये गये क्वेश्चन सेट के आधार पर ऑनलाईन टेस्ट मंगलवार को पूर्वाहृ 11 बजे से अपराहृन 1 बजे अपराह्न तक लिया गया। ऑनलाइन टेस्ट के लिए सभी बीएलओ अपने-अपने एंड्राइड मोबाइल के साथ कलेक्ट्रेट के सभागार में ससमय उपस्थित हुए।

इधर, ऑनलाइन टेस्ट निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 107 दरौली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी व सीवान सदर की अवर निर्वाचन पदाधिकारी पूजा श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में सुनिश्चित किया गया। ऑनलाइन परीक्षा में मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों के दायित्वों से संबंधित प्रश्न निर्वाचन आयोग द्वारा सेट किया गया था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वच्छ निर्वाचन के लिए स्वच्छ मतदाता सूची का होना आवश्यक है। इसको स्वच्छ व पारदर्शी बनाने की जिम्मेवारी बीएलओ के कंधे पर होती है। निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है, सभी बीएलओ अपने दायित्वों को अच्छी तरह से जान लें। जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी को ऑनलाईन परिक्षा संचालित कराने के लिए तकनीकि पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया। उनके सहयोग के लिए एनआईसी के नेटवर्क अभियंता चेतन कुमार उपस्थित रहे। उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद, बीएलओ राजीव रंजन तिवारी, मिथलेश सिंह, धनंजय कुमार सिंह, संजेश कुमार, प्रताप कुमार, नंदा गिरी, हरेराम प्रसाद, हरेन्द्र यादव, विनोद शर्मा, पवन कुमार, रत्नेशवर यादव, आदित्य कुमार, अनिल कुमार सिंह, जीतेन्द्र कुमार व विनोद गुप्ता समेत पच्चीस बीएलओ उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।