प्रत्येक विधानसभा के 7-7 बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण 9 मई को
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।शहर में इसी सप्ताह शुरू होगी नालों की उड़ाहीतरवारा मोड़ से लाल कोठी तक सड़क के दक्षिण तरफ नाला की उड़ाहीचार जेसीबी व ट्रैक्टर समेत लगाए जायेंगे 20 कर्मीसीवान, हिन्दुस्तान...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, प्रमंडल स्तर पर जिले के प्रत्येक विधानसभा के सात बीएलओ का प्रशिक्षण 9 मई को आयोजित किया गया है। सारण के भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में 9 मई की सुबह 10 बजे से अपराहृन 5 बजे तक एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिला स्तरीय मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी यानि कि बीएलओ 9 मई की सुबह 6 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से बस से रवाना होंगे। प्रशिक्षण लेने के बाद पुन: इसी बस से जिला मुख्यालय लौटेंगे। एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद व अवर निर्वाचन पदाधिकारी महाराजगंज दिलीप कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है।
बहरहाल, सारण में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में 108 रघुनाथपुर विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुनील कुमार शामिल होंगे। वहीं, 105 सीवान विधानसभा से बीएलओ संजय कुमार, संतोष कुमार सिंह, उमेश कुमार यादव, सुरेन्द्र राम, अजय कुमार, ओम प्रकाश प्रसाद व मुनिश्वर प्रसाद प्रशिक्षण में शामिल होंगे। वहीं, 106 विधानसभा से सत्येन्द्र कुमार सिंह, कल्पनाथ साह, प्रमोद कुमार पटेल, रामकुमार ओझा, सत्येन्द्र नारायण शर्मा, अमरेन्द्र कुमार सिंह व राकेश कुमार वर्मा, 107 विधानसभा से अनिल कुमार राम, उमेश बारी, शशिरंजन सिंह, प्रमोद कुमार कुशवाहा, मनोज प्रसाद, शैलेश कुमार शर्मा व संजय कुमार यादव, 108 विधानसभा से राजीव रंजन, मो. आरिफ, रामाकांत राम, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, जावेद इकबाल, श्रीकांत रावत व मो. जमालुद्दीन, 109 विधानसभा से दिलीप कुमार, अनिरुद्ध राम, हरेन्द्र शर्मा, हवालदार साह, धिरेन्द्र प्रताप सिंह, दिलीप कुमार पंडित व कृष्ण मोहन मिश्रा, 110 विधानसभा से बिरेश कुमार मांझी, मुरारी कुमार प्रसाद, दीपेश्वर कुमार शर्मा, मनोज कुमार यादव, अवधेश सिंह, अनिल कुमार ठाकुर व पशुपतिनाथ सिंह, 111 विधानसभा से अवधेश कुमार, शकील अख्तर, राजेश कुमार, नागेन्द्र प्रसाद, चंद्रकिशोर प्रसाद, राजीव रंजन कुमार तिवारी व राजदेव प्रसाद जबकि 112 विधानसभा से बिपेन्द्र कुमार सिंह, शैलेश कुमार, रुपेश कुमार सिंह, छोटेलाल राम, संजीत मांझी, नन्हेंलाल रजक व सियाराम साह सारण के भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में 9 मई को प्रशिक्षण में हिस्सा लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।