ट्रक के धक्के से युवक की मौत, शव आने पर मचा कोहराम
भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मुंदीपुर माली टोला महादलित टोला के एक युवक की रविवार को ट्रक के धक्के से मौत हो गई है। मृत युवक मुंदीपुर माली टोला महादलित टोला के मदन बांसफोर का पुत्र...

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मुंदीपुर माली टोला महादलित टोला के एक युवक की रविवार को ट्रक के धक्के से मौत हो गई है। मृत युवक मुंदीपुर माली टोला महादलित टोला के मदन बांसफोर का पुत्र वीरेन्द्र बांसफोर था। पोस्टमार्टम से शव आने पर उसके घर कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रेणु देवी व अन्य परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल हो गया। आसपास के लोग घरवालों को सांत्वना देने में जुटे थे। मौके पर सरपंच संजय कुमार यादव व अन्य लोग थे। परिजनों ने बताया कि रविवार को वह अपनी बहन के घर सारण जिले के सेमरी सोनौली शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर वापस आ रहा था, तभी रास्ते में यह घटना घटी।
ट्रक के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया था बहन के घर से लौटते समय रास्ते में एनएच 331 पर सीवान व सारण जिले की सीमा पर पिंडरा के पास ट्रक के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे तत्काल स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए भगवानपुर हाट सीएचसी में भर्ती कराया गया। उसकी गंभीर को हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सीवान सदर अस्पताल भेज दिया, जहां इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई। उसे मुस्कान कुमारी, सरिता कुमारी सहित तीन पुत्रियां व एक पुत्र बिजेश कुमार है, जो महज छह महीने का बताया जाता है। सभी लोग उसकी पत्नी व बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।