Unseasonal Rain Causes Distress to Farmers and Residents in Nautan बेमौसम बारिश ने किसानों की बढाई मुश्किलें, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsUnseasonal Rain Causes Distress to Farmers and Residents in Nautan

बेमौसम बारिश ने किसानों की बढाई मुश्किलें

नौतन क्षेत्र में गुरुवार को हुई बेमौसम बारिश ने किसानों और आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तेज हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बच्चों और बुजुर्गों को अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 11 April 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
 बेमौसम बारिश ने किसानों की बढाई मुश्किलें

नौतन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों से लेकर आम लोगों तक की मुश्किलें बढ़ा दी है। क्षेत्र में तेज हवा के साथ ही रुक-रुक कर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो रही है। जिसके चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों व बुजुर्ग लोगों को हो रही है। बारिश के चलते क्षेत्र की सभी सड़कें कीचड़युक्त हो गई है। वही किसानों की सब्जी व गेहूं की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। बता दें कि कुदरत की मार से किसानों को सबसे ज्यादा दो-चार होना पड़ता है। विगत कुछ वर्षों से औसतन बारिश कम हो रही है। जिससे जहां मक्का की फसलें भी ठीक से नहीं हुईं। वहीं खेतों में पर्याप्त नमी नहीं होने के कारण किसानों को गेहूं की बुआई पूर्व सिंचाई करनी पड़ी थी। अब जब फसलें तैयार हो रही है तो ऐसे समय में बारिश होना गेहूं,दलहन व तिलहनी फसलों को काफी नुकसानदायक साबित हो रही है। इसको लेकर किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।