बड़हरिया में बारिश के बाद जल जमाव से परेशानी
बड़हरिया नगर पंचायत के गठन के तीन साल बाद भी विकास की कमी साफ दिखाई दे रही है। टेलीफोन एक्सचेंज के पास जल जमाव के कारण स्थानीय लोगों और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में...

बड़हरिया। भले ही नगर पंचायत के गठन के तीन साल पूरा होने वाला है लेकिन विकास के3 मामले इसका पोल सड़क पर पसरा पानी खोल रहा है। प्रखंड़ मुख्यालय के बड़हरिया गोपालगंज मुख्यमार्ग के टेलीफोन एक्सचेंज के समीप सड़क पर जल जमाव के कारण आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हल्की बारिश में भी जल जमाव हो जाता है। जलजमाव का मुख्य कारण यह है कि सड़क के दोनों किनारे नाला ध्वस्त हो चुका है। जिससे पानी नाले में नहीं जाकर सड़क पर फैल जाता है। दुकानदार अब्बास अली, मोगल धोबी, मंटू लाल, इरशाद अहमद सहित अन्य आसपास के दुकानदारो ने बताया कि अब नगर पंचायत होने से इस समस्या से निजात मिल सकती है।
आसपास के लोगों ने बताया कि गर्मी हो बरसात हमेशा सड़क पर पानी लगा रहता है। इसी रास्ते से होकर पटना सहित अन्य जगहों जाने की गाड़ियां खुलती है। सभी को भारी मुसीबत का सामना कर आना- जाना पड़ता है। छात्रा रागनी, रानी, पूजा, मुस्कान, सैफ अली, रोमा कुमारी, अंजली,ज्योति, कृति सहित दर्जनों छात्राओं ने बताया कि बारिश में जल जमाव से स्कूल औऱ कोचिंग जाने में परेशानी का सामना करना पडता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।