जिले में एक सप्ताह में मात्र 20 एमटी हुई गेहूं की खरीदारी
सीवान में रबी विपणन मौसम 2025-26 के लिए गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू हो गई है, लेकिन अब तक केवल 20.355 एमटी गेहूं की खरीद हुई है। न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया...

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रबी विपणन मौसम 2025-26 के लिए गेहूं खरीदारी एक अप्रैल से शुरू हो गई। बीते एक सप्ताह में अब तक मात्र 20.355 एमटी ही गेहूं खरीद हो पाई है। इस रफ्तार से जिले में गेहूं की खरीदारी अधिकतम होने की संभावना कम दिख रही है। इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपया प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। प्रखंड स्तर परआठ व्यापार मंडल व पंचायत स्तर पर 97 पैक्स को क्रय केंद्र बनाया गया है। गौर करने वाली बात है कि राज्य में गेहूं की अधिप्राप्ति विशेष व्यवस्था के तहत विकेंद्रीकृत अधिप्राप्ति डीसीपीयोजना के अंतर्गत संपन्न की जानी है। इसके अंतर्गत अधिप्राप्त किए गए गेहूं का उपयोग राज्य के नोडल अभिकरण बिहार राज्य खाद्य निगम एवं असैनिक आपूर्ति निगम द्वारा भारत सरकार से प्राप्त आवंटन के आलोक में लक्षित जनवितरण प्रणाली के माध्यम से राज्य के लाभुकों को वितरण किया जाएगा। अधिक से अधिक किसानों से भारत सरकार द्वारा निर्धारित 24 सौ 25 रुपया प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य की दर सेगेहूं की खरीदारी की जा रही है। लेकिन विडंबना है की पैक्सों की रुचि धान की खरीदारी में अधिक दिखती है। लेकिन गेहूं की खरीदारी में कम दिखती है। इसके चलते हर साल जिले में गेहूं का लक्ष्य पूरा करना मुश्किल हो जाता है। इसमें सहकारिता विभाग के अधिकारी भी काम दिलचस्पी दिखाते हैं। हालांकि जितना धन की खरीदारी जरूरी है, उतना ही गेहूं खरीदारी जरूरी होती है। इधर गेहूं खरीदारी के लिए जनित समितियों को सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक द्वारा सीसी लिमिट दे दिया गया है। एफसीआई में भी गेहूं की खरीदारी सुस्त भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय हाजीपुर के अंतर्गत चार राजस्व जिला वैशाली, छापरा, सीवान एवं गोपालगंज में किसानों से आगामी विपणन वर्ष 2025-26 भारतीय खाद्य निगम सरकारी दर पर गेहूं की खरीद की जा रही है। 1 मार्च से सभी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हैं। गेहूं बेचने वाले किसानों को 48 घंटे के अंदर राशि का भुगतान एफसीआई के द्वारा किसनो के बैंक खाता पे की जा रही है। सीवान में चार क्रय केंद्र पीडब्ल्यूएस दरौंधा 6.5 क्विंटल, भगवानपुर हाट 17.50 क्विंटल, जीरादेई 90 क्विंटल तथा सीडब्ल्यूसी सीवान ने गेहूं की खरीदारी की है। प्रबंधक अधिप्राप्ति रंजीत कुमार ने बताया कि सभी किसानों से गेहूं की खरीद सरकारी दर करने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। क्या कहते हैं अधिकारी जिले में अभी पूर्ण रूप से गेहूं की कटनी नहीं हुई है। इसके चलते जल्द ही गेहूं के खरीदारी में तेजी आएगी। - सौरभ कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सीवान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।