Young Woman Allegedly Burned to Death in Habibnagar Investigation Underway युवती को घर में बुलाकर जलाने के आरोप में 11 पर एफआईआर , Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsYoung Woman Allegedly Burned to Death in Habibnagar Investigation Underway

युवती को घर में बुलाकर जलाने के आरोप में 11 पर एफआईआर 

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर गांव में एक युवती को 6 अप्रैल को घर में बुलाकर जलाने का आरोप लगाया गया है। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन पटना ले जाते समय उसकी मौत हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 14 April 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
 युवती को घर में बुलाकर जलाने के आरोप में 11 पर एफआईआर 

हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हबीबनगर गांव में गत 6 अप्रैल को एक युवती को घर में बुलाकर साजिश के तहत जला देने का आरोप लगाया गया है। आरोप लगाने वाले हबीबनगर निवासी मृतक युवती के पिता हरेराम बिंद ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर बताया कि उनकी पुत्री को 6 अप्रैल की देर रात्रि को गांव के ही युवक ने फोन करके बुलाया। वहां युवक के घर के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर युवती के शरीर में आग लगा दिया गया, जिस से युवती बुरी तरह झुलस गई। इलाज के लिए उसे सीवान के जिला अस्पताल में लाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु उच्च संस्थान के लिए रेफर कर दिया गया। किन्तु पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही युवती की मौत हो गई । युवती के मृत शरीर का पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ। इस मामले में हुसैनगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि युवती के पिता के तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। रविवार को एफएसएल की टीम हबीबनगर में घटनास्थल के नमूने एकत्रित करने के लिए आई थी। वहीं पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जल्द ही, इस घटना के बारे में खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।