bihar crime news naxalites shot and killed two people in gaya left paper wrote result is yet to come गया में नक्सलियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या की, पर्चा छोड़ा, लिखा- अभी आगे अंजाम बाकी है, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsbihar crime news naxalites shot and killed two people in gaya left paper wrote result is yet to come

गया में नक्सलियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या की, पर्चा छोड़ा, लिखा- अभी आगे अंजाम बाकी है

बिहार के गया जिले के डुमरिया प्रखंड के हरनी खजुरा गांव में शुक्रवार देर रात महेन्द्र यादव और रामदयाल रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमले में उनका एक पड़ोसी दुलारचंद साव भी घायल हुआ है। गंभीर अवस्था...

Malay Ojha गया (डुमरिया) हिन्दुस्तान टीम, Sat, 29 Aug 2020 10:48 AM
share Share
Follow Us on
गया में नक्सलियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या की, पर्चा छोड़ा, लिखा- अभी आगे अंजाम बाकी है

बिहार के गया जिले के डुमरिया प्रखंड के हरनी खजुरा गांव में शुक्रवार देर रात महेन्द्र यादव और रामदयाल रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमले में उनका एक पड़ोसी दुलारचंद साव भी घायल हुआ है। गंभीर अवस्था में उन्हें पटना रेफर किया गया है। हत्याकांड की जिम्मेवारी नक्सलियों ने ली है। 

घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर पर्चा छोड़ा गया है, जिसमें महेन्द्र यादव को पुलिस का दलाल और भू माफिया बताया गया। कहा गया है कि अभी आगे अंजाम बाकी है। दूसरी तरह परिजनों का कहना है कि हत्या पंचायत चुनाव को लेकर हुई है। पिछले पंचायत चुनाव में महेन्द्र यादव नारायणपुर पंचायत से मुखिया के उम्मीदवार थे। आने वाले चुनाव में भी वे मुखिया का चुनाव लड़ना चाहते थे। 

इस घटना से पूरे इलाके में तनाव है। पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुटे हैं। इस बीच आक्रोशित लोगों ने डुमरिया पटना स्टेट हाइवे को इमामगंज डुमरिया मोड़ को जाम कर दिया है।