आरजेडी प्रमुख लालू यादव दिल्ली रवाना हुए, बेटी मीसा भारती भी हैं साथ; क्या है मामला? जानिए
लालू यादव बुधवार की शाम को दिल्ली के लिए रवाना हुए। लालू दिल्ली में सहारा प्रमुख सुब्रत राय के निधन के बाद आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी दिल्ली गई हैं।

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बुधवार की शाम को दिल्ली के लिए रवाना हुए। वो दिल्ली में सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के निधन के बाद आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार लालू के साथ उनकी पुत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. मीसा भारती भी दिल्ली गई हैं। राजद के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लालू सहारा प्रमुख के निधन पर शोक व्यक्त करने एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद एक-दो दिनों में वापस पटना लौट जाएंगे।
हरिद्वार, वाराणसी और प्रयागराज के संगम में सहारा श्री सुब्रत रॉय का अस्थियों का विसर्जन किया गया। हरिद्वार में बुधवार को उनकी अस्थियां विसर्जित की गईं। इससे पहले 21 नवंबर को प्रयागराज के संगम और वाराणसी में गंगा नदी में अस्थियां विसर्जित की गई थी। इस मौके पर सहारा श्री के छोटे भाई और सहारा इंडिया के उप प्रबंध कार्यकर्ता जयव्रत रॉय, उप प्रबंध कार्यकर्ता ओपी श्रीवास्तव, सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ सदस्यों जिनमें सहारा श्री के भांजे व भतीजे आदि मौजूद रहे। 29 नवंबर को ऐम्बी वैली में भी सहारा श्री का अस्थि विसर्जन किया जाएगा।
गौरतलब है कि सहारा श्री का निधन 14 नवंबर 2023 की रात में कार्डियो रेस्पिरेटरी अरेस्ट से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल व मेडिकल रिसर्च संस्थान में हुई। वे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मेटास्टेटिक मैलिग्नेंसी से पीड़ित थे। 16 नवंबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया था। बीते कुछ दिनों से सहारा श्री को राजनीतिज्ञों, फिल्म स्टार व समान्यजनों की तरफ से श्रद्धांजलियां दी गई है। श्रद्धांजलि देने वालों में अमिताभ बच्चन, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, ब्रजेश पाठक, पीवी सिंधु, युवराज सिंह, सायना नेहवाल, पुलेला गोपीचंद, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, अनपम खेर, सोनू निगम, मधुर भंडारकर, स्मिता ठाकरे, ब्रायन सिलास आदि शामिल थीं।