PFI Terror Camp 23 suspected terrorists absconding in Bihar SIT raids in many districts including Patna-Muzaffarpur PFI टेरर कैंप: बिहार में 23 संदिग्ध आतंकी फरार, पटना-मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में SIT की ताबड़तोड़ छापेमारी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़PFI Terror Camp 23 suspected terrorists absconding in Bihar SIT raids in many districts including Patna-Muzaffarpur

PFI टेरर कैंप: बिहार में 23 संदिग्ध आतंकी फरार, पटना-मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में SIT की ताबड़तोड़ छापेमारी

पटना पीएफआई टेरर मॉड्यूल मामले में 23 संदिग्ध आतंकी फरार हैं। बिहार पुलिस की एसआईटी ने पटना-मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में उनकी तलाश के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 23 July 2022 01:53 PM
share Share
Follow Us on
PFI टेरर कैंप: बिहार में 23 संदिग्ध आतंकी फरार, पटना-मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में SIT की ताबड़तोड़ छापेमारी

पटना के फुलवारी शरीफ में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के टेरर कैंप का खुलासा होने के बाद 23 संदिग्ध आतंकी फरार हैं। एटीएस बिहार पुलिस की एसआईटी और एटीएस इनकी तलाश के लिए बिहार के कई जिलों में छापेमारी कर रही है। पटना, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा, छपरा समेत अन्य जिलों में पीएफआई और एसडीपीआई के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। एसआईटी अब गली-गली इनके पोस्ट चस्पा करने की तैयारी में हैं।

जानकारी के मुताबिक फुलवारी शरीफ में पीएफआई दफ्तर से आतंकी ट्रेनिंग कैंप के भंडाफोड़ के बाद दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। इनमें से 23 संदिग्ध आतंकी अभी तक फरार हैं। ये सभी बिहार के अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं। ये सभी पीएफआई और उससे जुड़े संगठन एसडीपीआई से जुड़े हुए हैं। 

एसआईटी ने शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान स्थित एग्जीबिशन रोड में पीएफआई और एसडीपीआई के ठिकानों पर इनकी तलाश की। इसके अलावा नालंदा, सारण, दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर समेत अन्य 10 जिलों में भी कई जगहों पर छापेमारी की गई। एटीएस भी इस मामले में तफ्तीश कर रही है। एटीएस की टीम फुलवारीशरीफ में देर रात तक डटी रही। 

छापेमारी की पुष्टि पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने की है। उनका कहना है कि फरार संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी हर संभव प्रयास कर रही है। अगर ये संदिग्ध आतंकी जल्द नहीं पकड़े गए तो पुलिस गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में आवेदन देगी। इसके बाद संदिग्धों के ठिकानों पर गली-गली पोस्टर चस्पा किए जाएंगे और उनकी संपत्ती की जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।