Road accident in Gaya Bihar Mines department truck crushed by truck 2 Home guard SAF jawan driver dead गया में हादसा: खनन विभाग की गाड़ी को ट्रक ने रौंदा, जवान समेत 4 की मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Road accident in Gaya Bihar Mines department truck crushed by truck 2 Home guard SAF jawan driver dead

गया में हादसा: खनन विभाग की गाड़ी को ट्रक ने रौंदा, जवान समेत 4 की मौत

बिहार के गया जिले के पंचानपुर-गया मार्ग पर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय और धर्मशाला के बीच गुरुवार रात मोरम लदे ट्रक ने खनन विभाग की एस्कार्ट गाड़ी को रौंद दिया। गाड़ी में सवार दो होमगार्ड के...

Malay Ojha गया, हिन्दुस्तान टीम, Fri, 22 May 2020 11:06 AM
share Share
Follow Us on
गया में हादसा: खनन विभाग की गाड़ी को ट्रक ने रौंदा, जवान समेत 4 की मौत

बिहार के गया जिले के पंचानपुर-गया मार्ग पर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय और धर्मशाला के बीच गुरुवार रात मोरम लदे ट्रक ने खनन विभाग की एस्कार्ट गाड़ी को रौंद दिया। गाड़ी में सवार दो होमगार्ड के जवान और एक सैफ के जवान की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि घायल चालक ने इलाज के लिए गया भेजने के दौरान दम तोड़ दिया।

ट्रक से टक्कर के बाद करीब साठ मीटर दूर तक खनन विभाग की गाड़ी घसीटती हुई गई और ट्रक खनन विभाग की गाड़ी पर पलट गई। दोनों गाड़ियां रोड के दाहिने साइड पलटी हुई थीं। हादसा इतना दर्दनाक था कि खनन विभाग की गाड़ी के पचखड़े उड़ गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार मोरम लदे ट्रक के नीचे खनन विभाग की गाड़ी आ गई और उसमें सवार सभी चार लोग नीचे दब गए। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस की टीम ने जेसीबी की मदद से ट्रक को हटवाया।                                                                                                                                                             4

खनन विभाग की गाड़ी के अंदर फंसे होमगार्ड और सैफ के जवान को मुश्किल से बाहर निकाला गया। तीनों की मौत हो चुकी थी। चालक की भी कुछ ही समय में मौत हो गई। चालक मगध मेडिकल के पास का रहने वाला बताया जाता है। घटना की सूचना के बाद एसएसपी राजीव मिश्रा, एसडीपीओ नागेंद्र कुमार सिंह, टिकारी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित, पंचानपुर ओपी अध्यक्ष विभूति भूषण घटना स्थल पहुंच चुके थे।

मृतकों की सूची

1: विनोद कुमार शर्मा, सरसई (वैशाली) सैप के जवान 

2: भोला यादव, सहबाजपुर (चंदौती) होमगार्ड

3: दशरथ यादव, ओरवा दोहरा (डोभी) होमगार्ड

छापेमारी को निकली थी टीम
जानकारी के अनुसार, खनन विभाग की तीन गाड़ियां माइनिंग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में चेकिंग के लिए निकली थीं। तीनों गाड़ियां गया से पंचानपुर की ओर आ रही थी। कोसमा पहाड़ी से गिट्टी लेकर पंचानपुर की ओर जा रही मोरम लदे ट्रक को खनन विभाग में मौजूद पुलिस वाले रोकवा रहे थे। इस दौरान ट्रक की चपेट में खनन विभाग की गाड़ी आ गई और दर्दनक हादसा हुआ। घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर कुछ बता नहीं पा रहे थे।