Srijan Scam Rajni Priya appearance in court today CBI finding codeword recorded in diary सृजन घोटाला: रजनी प्रिया की आज कोर्ट में पेशी, डायरी में दर्ज को़डवर्ड का पता लगाने में जुटी सीबीआई, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSrijan Scam Rajni Priya appearance in court today CBI finding codeword recorded in diary

सृजन घोटाला: रजनी प्रिया की आज कोर्ट में पेशी, डायरी में दर्ज को़डवर्ड का पता लगाने में जुटी सीबीआई

सूत्र बताते हैं कि सृजन घोटाला में रजनी प्रिया से पूछताछ के केंद्र में एक डायरी को लेकर ही सवाल होता रहा। 2017 में सीबीआई को एक डायरी हाथ लगी थी। उसमें कोडवर्ड में लिखे नामों का पता लगाया जा रहा है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 18 Aug 2023 09:01 AM
share Share
Follow Us on
सृजन घोटाला: रजनी प्रिया की आज कोर्ट में पेशी, डायरी में दर्ज को़डवर्ड का पता लगाने में जुटी सीबीआई

Srijan Scam Rajni Priya CBI: बिहार के चर्चित सृजन घोटाला में आरोपी रजनी प्रिया की रिमांड अवधि खत्म हो गई है। उसे शुक्रवार को स्पेशल सीबीआई जज महेश कुमार के कोर्ट में पेश किया जाएगा। रिमांड अवधि में इन्वेस्टिंग ऑफिसर के रवैये को लेकर आरोपी से पूछताछ के बाद वापस जेल भेज दिया जाएगा। चार दिनों की पूछताछ में रजनी से क्या हासिल हुआ, इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। सीबीआई के अधिकारी कुछ भी बता पाने में अनभिज्ञता जता रहे हैं। सीबीआई डायरी में दर्ज हुए सफेदपोशों के कनेक्शन का पता लगा रही है।

यह डायरी ईओयू को जांच में मिली थी, इसे सीबीआई को दी गई थी। हालांकि सूत्र बताते हैं कि पूछताछ के केंद्र में एक डायरी को लेकर ही सवाल होता रहा। 2017 में सीबीआई को एक डायरी हाथ लगी थी। यह डायरी शुरुआती दौर में मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के एक अफसर ने सीबीआई को दी थी। इस डायरी में दर्जन भर ब्यूरोक्रेट और सफेदपोशों के नाम कोड वर्ड में लिखे हुए हैं। इसी डायरी में दर्ज सफेदपोशों का कनेक्शन सीबीआई पता कर रही है।

रजनी की जमानत कराने रांची से आया रिश्तेदार वकील
रजनी की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद सीबीआई उसे अस्पताल ले जाएगी। जहां फिटनेस रिपोर्ट के साथ शुक्रवार को सीबीआई स्पेशल कोर्ट में उसे पेश करेगी। जहां से 21 अगस्त तक रजनी को फिर बेऊर जेल भेज दिया जाएगा। इधर, रजनी की जमानत के लिए रांची से आए एक रिश्तेदार वकील ने कागज वगैरह तैयार किया है। बताया जाता है कि वे एक-दो दिन में अर्जी दाखिल करेंगे।