Violent Clash in Motigarpur Three Injured in Stone-Pelting Incident आपसी विवाद में चले पत्थर, तीन लोग चोटिल, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsViolent Clash in Motigarpur Three Injured in Stone-Pelting Incident

आपसी विवाद में चले पत्थर, तीन लोग चोटिल

Sultanpur News - मोतिगरपुर में गुरुवार शाम दो पक्षों के बीच विवाद के चलते ईंट-पत्थर चले, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक किशोरी भी शामिल है। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांतिभंग में चालान किया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 9 May 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
आपसी विवाद में चले पत्थर, तीन लोग चोटिल

मोतिगरपुर, संवाददाता आपसी विवाद में गुरुवार देर शाम दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले। दोनों पक्षों से किशोरी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी मोतिगरपुर लाया गया। जहां पर उनका इलाज किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों पक्षों का शांतिभंग में चालान किया है। गुरुवार देर शाम 8 बजे थानाक्षेत्र के बढ़ौनाडीह निवासी मिटेरे और जगदीश कुमार के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले। जिसमे जगदीश कुमार और दूसरे पक्ष से मिटेरे और उसकी 15 वर्षीय बेटी अनामिका को काफी चोंटे आईं। अनामिका का आरोप है कि गुरुवार रात 8 बजे वह घर पर खाना बना रही थी तभी पड़ोसी जगदीश कुमार, पिंटू और हृदयराम पुत्रगण रामप्रताप और सरिता पुत्री रामप्रताप अभद्र भाषाओं का प्रयोग करते हुए आए और उसे लाठी-डंडे व लात-घूसों से मारने पीटने लगे।

जब पिता मिटेरे बचाने दौड़े तो आरोपियों ने उन्हें भी मारापीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। वही दूसरे पक्ष ने भी शिकायत दी है। थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान किया गया। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।