ऑपरेशन सिंदूर से बढ़ा जोश, आतंकियों के खात्मे तक चलती रहे कार्रवाई
त्रिवेणीगंज में पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोगों में गुस्सा और गम का माहौल है। एयर स्ट्राइक की खबर से युवाओं में जोश बढ़ा है। वे सरकार के आदेश पर बॉर्डर पर जाने और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने...

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देश में उपजा गम और गुस्सा एयर स्ट्राइक की खबर मिलने पर लोगों में दूसरे रूप में दिखा। पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ वायुसेना, थलसेना, जलसेना के ऑपरेशन सिंदूर को सुनकर लोगों के कलेजे को कुछ ठंडक पहुंच रही है। इस ऑपरेशन के बाद लोगों का जोश हाई है। युवाओं ने कहा कि सरकार का आदेश मिले तो बॉर्डर पर जाने को तैयार हैं। सरकार कहेगी तो हथियार उठाने और दुश्मनों को धूल चटाने में अपनी आहुति तक देने की इच्छा है। युवाओं में अभी भी पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है।
युवाओं ने भारतीय सेना की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का मौका आ गया है। भारतीय सेना के जांबाजों में इतनी क्षमता है कि वे आतंकियों को मिट्टी में मिला सकते हैं। समस्त देशवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है। इस बार आतंकवाद के पोषक पाकिस्तान को औकात बता देने की आवश्यकता है। युवाओं ने पहलगाम में आतंकियों के हमले में जान गंवाने वालों का बदला लेने पर भारतीय सेना को सलाम करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। लोगों ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को यह दिखा दिया कि वह चुप बैठने वालों में से नहीं है। जगह जगह लोग भारतीय सेना के शौर्य का बखान करते दिखे। बाजार में जगह जगह ग्रामीणों ने शुक्रवार को चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री और सेना ने देश की जनता का दर्द समझा। जब से हमने यह खबर सुनी है, भारतीय सैनिकों पर गर्व हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।