बुद्ध पूर्णिमा आज, देर रात तक चलेगा गंगा में डुबकी लगाने का क्रम
Hapur News - खास खबरबितानी पड़ सकती है रात -पालिका स्तर से नहीं की गई रैन बसेरे की कोई व्यवस्था -हाईवे जाम मुक्त रखने और सुरक्षा को लेकर पुलिस हुई सतर्क -लठीरा और

बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाने को दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत वेस्टर्न यूपी के दूरस्थ जनपदों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने से हर तरफ जयकारे गूंजने के साथ ही सैकड़ों धर्मशाला, आश्रम और मंदिर परिसर फुल हो गए हैं। बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में देर रात को प्रारंभ होने वाला गंगा स्नान पर्व आज सूर्यास्त होने तक जारी रहेगा। बुद्ध पूर्णिमा का सनातन संस्कृति में विशेष धार्मिक महत्व माना जाता है, क्योंकि इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाकर गरीब निराश्रितों को दान करने का विशेष धार्मिक महत्व माना जाता है।
--लाखों गंगा भक्तों की भीड़ उमड़ने से हाईवे को जाममुक्त रखना पुलिस के लिए रहेगी बड़ी चुनौती देश की राजधानी दिल्ली समेत हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और वेस्टर्न यूपी से जुड़े दर्जनों जनपदों के लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने को मुक्ति धाम ब्रजघाट में आ रहे हैं। जिससे दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर वाहनों का दबाव बढऩे से जाम लगने की संभावना भी बनी रहेगी। हाईवे को जाम से मुक्त रखनेके लिए पुलिस अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। सीओ वरुण मिश्रा, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, ब्रजघाट चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव और स्याना चौपला चौकी प्रभारी रमेश चंद ने हाईवे से अतिक्रमण हटवाते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।