Noida s New 400 kVA Power Substation to Enhance Electricity Supply from July जलपुरा का बिजली उपकेंद्र जुलाई में शुरू होगा , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida s New 400 kVA Power Substation to Enhance Electricity Supply from July

जलपुरा का बिजली उपकेंद्र जुलाई में शुरू होगा

-विद्युत निगम के निर्देशक ने बिजली उपकेंद्रों का किया निरीक्षण -जलपुरा और मेट्रो डिपो

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 11 May 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
जलपुरा का बिजली उपकेंद्र जुलाई में शुरू होगा

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के उपभोक्ताओं को जल्द ही जलपुरा स्थित 400 केवीए के बिजली उपकेंद्र से बिजली सप्लाई मिली शुरू हो जाएगी। जलपुरा का बिजली उपकेंद्र जुलाई से शुरू हो जाएगा। इससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति में मदद मिलेगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के निर्देशक (परियोजना एवं वाणिज्यिक) सुशांत दास ने बिजली उपकेंद्र का दौरा भी किया। इसके साथ ही अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक भी की। यूपीपीसीएल के निर्देशक परियोजना एवं वाणिज्यिक सुशांत दास ने पहले सेक्टर-20 बिजली दफ्तर में जिले के अभियंताओं के साथ बैठक की। निर्बाध आपूर्ति और बिजली ढ़ांचे के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।

इसके साथ ही शेष कार्यों को जल्द पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद ग्रेटर नोएडा के जलपुरा में तैयार हो रहे 400 केवीए के बिजली उपकेंद्र और मेट्रो डिपो के पास बना रहे 400 केवीए के बिजली उपकेंद्र का दौरा किया। दोनों बिजली उपकेंद्र को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए। वहीं विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार जलपुरा के 400 केवीए के बिजली उपकेंद्र को जुलाई में शुरू कर दिया जाएगा। इससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के उपभोक्ताओ को निर्बाध आपूर्ति में मदद मिलेगी। वहीं मेट्रो डिपो के पास तैयार रहे बिजली उपकेंद्र दिसंबर 2025 तक चालू हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।