Missing Youth Found Injured in UP Abduction Case Under Investigation लापता युवक घायल अवस्था में चित्रकूट में मिला, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsMissing Youth Found Injured in UP Abduction Case Under Investigation

लापता युवक घायल अवस्था में चित्रकूट में मिला

आठ मई को दो युवकों पर अपहरण का लिखाया था मुकदमा युवक को मारपीट के

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 11 May 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
लापता युवक घायल अवस्था में चित्रकूट में मिला

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। मुखानी थानाक्षेत्र के तल्ली बमौरी से लापता चल रहा युवक बेहोशी की हालत में यूपी के चित्रकूट में मिला है। उसे पीट-पीटकर अधमरा सड़क पर छोड़ दिया गया था। परिजनों ने युवक को हल्द्वानी लाकर बेस अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में पहले ही दो लोगों पर युवक के अपहरण का मुकदमा दर्ज है। तल्ली बमौरी निवासी गिरीश चंद्र लोहनी ने बीते दिन तहरीर देकर बताया था कि उनका बेटा तुषार फरीदाबाद में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। वह इन दिनों घर पर आया था। आठ मई को उसके पास फोन आया और वह टीशर्ट व लोवर में ही घर से निकल गया।

जब वह शाम तक नहीं आया तो परिवार वालों को लगा कि वह फरीदाबाद चला गया होगा। काफी देर तक जब युवक नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू हुई। सीसीटीवी खंगाले तो पता लगा कि उसे तीन चार लोग कार में डाल रहे हैं। परिजनों ने तत्काल पुलिस थाने पहुंचकर तहरीर दी और अपहरण का मुकदमा लिखवाया। पुलिस ने कपिल तिवारी और आलोक तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार रात तुषार को यूपी के चित्रकूट में छोड़ आरोपी भाग गए। तुषार ने चित्रकूट से अपने पिता को फोन पर जानकारी दी। पुलिस और परिजन वहां पहुंचे और उसे लेकर आए। उसके शरीर पर कई जख्म हैं। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि युवक को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला फिरौती का लग रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।