Kichha MLA Tilkaraj Behar Inaugurates 35 Lakh Development Works in Pantnagar विधायक बेहड़ ने विकास योजनाओं का किया लोकार्पण, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsKichha MLA Tilkaraj Behar Inaugurates 35 Lakh Development Works in Pantnagar

विधायक बेहड़ ने विकास योजनाओं का किया लोकार्पण

किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने रविवार को पंतनगर में 35 लाख रुपये की लागत से निर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण किया। क्षेत्र के नागरिकों ने उनका स्वागत किया। विकास कार्यों में सीसी सड़क, लेबर शेड,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 11 May 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
विधायक बेहड़ ने विकास योजनाओं का किया लोकार्पण

पंतनगर, संवाददाता। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने रविवार को पंतनगर क्षेत्र में लगभग 35 लाख रुपये की लागत से विधायक निधि से निर्मित विकास कार्यों का नारियल फोड़कर और फीता काटकर लोकार्पण किया। बेहड़ का स्थानीय नागरिकों ने विभिन्न बूथों पर फूल मालाओं से स्वागत किया और क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के लिए आभार प्रकट किया। विकास कार्यों में एन ब्लॉक में 4.52 लाख की लागत से बनी सीसी सड़क, एन ब्लॉक में ही 4.51 लाख से बने लेबर शेड एवं झोपड़ी क्षेत्र में शौचालय एवं स्नान गृह, इंदिरा कॉलोनी में 17.29 लाख से निर्मित सीसी सड़क, एस ब्लॉक पंतनगर में 3.98 लाख से बनी सीसी सड़क शामिल हैं।

विधायक बेहड़ ने कहा कि पंतनगर क्षेत्र पंतनगर विश्वविद्यालय के अधीन आता है, जिस कारण यहां की आंतरिक सड़कों का निर्माण कार्य केवल विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में आता है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की आर्थिक स्थिति और सरकारों की उपेक्षा के चलते बीते दो दशकों से क्षेत्र की सड़कों का निर्माण कार्य नहीं हो सका है। उन्होंने यह मुद्दा विधानसभा सत्र में भी प्रमुखता से उठाया। बताया कि किच्छा विधानसभा से मुख्यमंत्री को भेजी गई 10 अहम योजनाओं में से एक योजना पंतनगर की आंतरिक सड़कों के निर्माण से संबंधित है, जिसकी वित्तीय स्वीकृति शीघ्र मिल सकती है। फिलहाल, वे अपनी विधायक निधि से जितने भी कार्य संभव हैं, उन्हें पूरा करा रहे हैं। इस दौरान इंटक यूनियन के जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह, राजेश प्रताप सिंह, जगदीश कुमार, राजेश कुमार, लवकुश शर्मा, गुरप्रीत, मुस्लिम अंसारी, महेश राम, हरीओम चौहान, हरिकेश, राजेंद्र, दानिश मलिक आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।