Fire Destroys Wheat Crop in Jhakhargadh Panchayat Loss Estimated at One Lakh सुपौल : थ्रेशर से उठी चिंगारी से लगी आग, फसल जलकर राख, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsFire Destroys Wheat Crop in Jhakhargadh Panchayat Loss Estimated at One Lakh

सुपौल : थ्रेशर से उठी चिंगारी से लगी आग, फसल जलकर राख

छातापुर के झखारगढ़ पंचायत के वार्ड चार में मंगलवार को गेहूं की फसल की तैयारी के दौरान आग लग गई। थ्रेसर की चिंगारी से आग भूसाघर में लगी और दो बीघा गेहूं की फसल जल गई। इस घटना में लगभग एक लाख रुपये का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलWed, 16 April 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
सुपौल : थ्रेशर से उठी चिंगारी से लगी आग, फसल जलकर राख

छातापुर, एक प्रतिनिधि। झखारगढ़ पंचायत के वार्ड चार में मंगलवार को गेहूं फसल की तैयारी के दौरान आग लग गई। थ्रेसर की चिंगारी से भूसाघर में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। आग ने देखते ही तैयारी के लिए रखे गये करीब दो बीधा गेहूं फसल की बोझ को चपेट में ले लिया। मौके से दमकल के लिए फोन किया गया। सूचना के बाद त्रिवेणीगंज से दमकल मौके पर पहुंची लेकिन तब तक फसल धू-धू कर जल गया। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य गायत्री देवी की फसल जलकर बर्बाद हुई है। पंसस के पुत्र प्रदीप सिंह ने बताया कि दो बीघा गेहूं की फसल तैयार कर रहे थे। थ्रेसर से निकली चिंगारी से पहले भूसा घर में आग लगी। आग ने स्थल पर रखा गेहूं फसल के बोझ को भी चपेट में ले लिया। बताया कि इस अगलगी में करीब एक लाख मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी सीओ एवं राजस्व कर्मचारी को दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।