Fire Safety Awareness Week Mock Drill Conducted at Sub-Divisional Hospital सुपौल : आग से बचाव की दी गई जानकारी, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsFire Safety Awareness Week Mock Drill Conducted at Sub-Divisional Hospital

सुपौल : आग से बचाव की दी गई जानकारी

बसंतपुर में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में एएनएम स्कूल की छात्राओं को आग से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। मॉकड्रील के माध्यम से आग पर काबू पाने के तरीके बताए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 14 April 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : आग से बचाव की दी गई जानकारी

बसंतपुर, एक संवाददाता। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में एएनएम स्कूल की छात्राओं को आग से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। अस्पताल परिसर में ही मॉकड्रील का आयोजन कर आग पर कैसे काबू पाया जाए इसके तरीके बताए गए। अग्निशमन विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने बताया कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह 14 से 20 अप्रैल तक मानाया जाएगा। प्रत्येक दिन विभन्नि जगहों लोगों को आग लगने के दौरान आग बुझाने के साथ साथ बचाव की जानकारी दी जा रही है। अग्निशमन विभाग के कर्मी ने लोगों को मॉकड्रिल कर बताया कि आग की लपटें निकलते समय जुट या सुती कपड़े को पानी में भिंगोकर लपटों को बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आग लगने के दौरान देखा जाता है कि लोग घबरा जाते हैं जबकि उस वक्त धैर्य की आवश्यकता होती है। अस्पताल प्रबंधन अविनाश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं व लोगों को बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होता है। मौके पर सहायक अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी ददन कुमार सिंह, रंजीत कुमार, सुबोध कुमार, राजा कुमार, सिंकु कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।