Tragic road accident in Supaul Bike collides with railing 2 boys from same village die both minors सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसा; रेलिंग से टकराई बाइक, एक ही गांव के 2 लड़कों की मौत, दोनों ही नाबालिग, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Tragic road accident in Supaul Bike collides with railing 2 boys from same village die both minors

सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसा; रेलिंग से टकराई बाइक, एक ही गांव के 2 लड़कों की मौत, दोनों ही नाबालिग

सुपौल में हुए सड़क हादसे में एक ही गांव के दो लड़कों की मौत हो गई । दोनों ही नाबालिग लड़के थे। और बाइक लेकर निकले थे। घर से 200 मीटर की दूरी पर ये घटना हुई।

sandeep हिन्दुस्तान, सुपौल, हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 04:39 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसा; रेलिंग से टकराई बाइक, एक ही गांव के 2 लड़कों की मौत, दोनों ही नाबालिग

सुपौल जिले के जदिया इलाके में एक बाइक पर सवार दो किशोर की पुल रेलिंग में टकरा कर मौत हो गई। घटना एसएच 91 मुख्य मार्ग में कोरिया पट्टी पुल पर रविवार की सुबह घटी की है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक किशोर को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

वहीं दूसरे किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 14 वर्षीय विजय अपने ममेरे भाई की बाइक पर पड़ोस के ही 16 वर्षीय विकेश को बैठाकर कोरियापट्टी चौक की तरफ जा रहा था। तेज रफ्तार और पुल के पास मोड़ पर वो संतुलन खो बैठा और सीधा पुल की रेलिंग से टकरा गया. जिससे बाइक चला रहे विजय की मौके पर ही मौत हो गई।

दोनों किशोरों का शव घर पहुंचते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक विजय दो भाई और एक बहन में मंझला पुत्र था। मौत के बाद मृतक विजय की मां श्यामा देवी का रो रोकर बुरा हाल है। और पिता मंगल ऋषिदेव की आंखों से आंसू रोकने का नाम नहीं ले रहे। पिता के कंधे पर पुत्र का जनाजा अंदर ही अंदर कौंध रहा था।

वहीं बड़ा भाई अजय और छोटी बहन बिजनी की सिसकारियां भी वहां मौजूद लोगों की आंखें नम कर रही थी। वहीं मृतक विकेश ऋषिदेव की मां रिंकू देवी के चीत्कार से पूरा मोहल्ला गमगीन था।दो भाई और दो बहनों में मृतक विकेश परिवार का सबसे बड़ा पुत्र था। विकेश के पिता विनोद ऋषिदेव महीनों पहले रोजी रोटी के लिए दूसरे प्रदेश गए हुए हैं।

ये भी पढ़ें:विकास मित्र की मौत को लेकर जादू-टोने का शक, भीड़ ने बुजुर्ग को पीट-पीट कर मारा

महज घर से दो सौ मीटर की दूरी पर हुए इस हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। दोनों परिवारों के लिए रविवार का दिन मनहूस दिन साबित हुआ। जानकारी के मुताबिक विजय बाइक चलाने के शौक से रिश्तेदार की बाइक चोरी छिपे स्टार्ट की थी। और पीछे हम उम्र पड़ोसी विकेश ऋषिदेव को बैठाकर निकला था।

लेकिन चंद मिनटों में ही मौत के शिकार हो गए। एक साथ गांव से दो किशोर की की अर्थी उठने और दोनों परिवारों में मचे कोहराम से आस-पास में मातम पसरा हुआ है।