Wild boar terror after stray dogs 5 people taken to hospital in Supaul panic in the area आवारा कुत्तों के बाद जंगली सुअर का आतंक; सुपौल में 5 लोगों को पहुंचाया अस्पताल, इलाके में दहशत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Wild boar terror after stray dogs 5 people taken to hospital in Supaul panic in the area

आवारा कुत्तों के बाद जंगली सुअर का आतंक; सुपौल में 5 लोगों को पहुंचाया अस्पताल, इलाके में दहशत

बिहार में आवारा कुत्तों के बाद अब जंगली सुअर का आतंक देखने को मिला है। जब सुपौल के राजेश्वरी थाना इलाके में एक महिला समेत पांच लोगों पर हमला बोल दिया। जंगल सुअर ने लोगों को घायल कर दिया। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

sandeep हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 16 Dec 2024 04:44 PM
share Share
Follow Us on
आवारा कुत्तों के बाद जंगली सुअर का आतंक; सुपौल में 5 लोगों को पहुंचाया अस्पताल, इलाके में दहशत

सुपौल जिले के राजेश्वरी थाना क्षेत्र के चरणै वार्ड-1 में रविवार को जंगली सुअर के हमले में एक महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया। उपचार के लिए सीएचसी पहूंचे 68 वर्षीय वृद्ध कुशुमलाल साह ने बताया कि भोजन के बाद वे अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे। इसी दौरान अचानक से जंगली सुअर ( बनैया सुअर) आ गया और उनपर हमला कर दिया।

बड़े-बड़े दांत वाले जंगली सुअर को देखकर वो भयभीत हो गए, वहां से किसी तरह भागकर जान बचाई। हमले में बिनोद साह (50), देवनंदन शर्मा (72) के अलावा एक महिला सहित कई लोग जख्मी हुए हैं। बताया कि जंगली सुअर को पहली बार इस इलाके में देखा गया है। जंगली सुअर के दस्तक देने के बाद से इलाके के लोग डरे और सहमे हुए हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार के इस जिले में आवारा कुत्तों का टेरर, 7 महीनों में 5 हजार लोगों को काटा

इस संदर्भ में बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि वन विभाग को मामले की जानकारी दी जा रही है। जंगली सुअर के धड़ पकड़ के लिए विभागीय समन्वय बनाकर वे खुद भी स्थल पर जायेंगे। राज्य के कई जिलों में आवारा कुत्तों का आतंक है। जिनके हमले में कई लोग घायल होते हैं। और अब सुपौल में जंगली सुअर के हमले से इलाके के लोग खौफजदा है। हालांकि वन विभाग जंगली सुअर की तलाश में जुट गई है।